BEL project Engineer Bharti 2021 | भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के 268 प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों पर भर्ती

BEL project Engineer Bharti 2021 Online Application, Notification, Qualification, Salary भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के 268 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कुल 268 पदो पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 21 अप्रैल 2021 से 05मई 2021 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। BEL project Engineer Bharti 2021 | भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के 268 पदों पर भर्ती की अधिक जानकारी व ऑफिशियल नोटिफिकेशन नीचे दिया जा रहा है।

BEL project Engineer Bharti 2021

IIT Jodhpur Recruitment 2021 Vacancy Details:-

●असम – 24 पद
●मध्यप्रदेश – 12 पद
●उतरप्रदेश- 48 पद
●पंजाब- 64 पद
●राजस्थान- 24 पद
●जम्मू कश्मीर- 36 पद
●गुजरात- 26 पद

●दिल्ली – 12 पद

BEL project Engineer Bharti 2021 Age limit:-

भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के 268 पदों पर भर्ती इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष रखी गई हैं तथा आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार छूट दी गई हैं। आयु गणना आवेदन की 01 अप्रैल 2021 के अनुसार।

BEL project Engineer Bharti 2021 Education Qualification:-

भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के भर्ती पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बीई/बीटेक रखी गई हैं।

शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें।

IIT Jodhpur Recruitment 2021 Pay Salary-

The salary for the project engineer is 35,000 to 50,000 per month

IIT Jodhpur Recruitment 2021 Application fees:-

●ओबीसी/सामान्य वर्ग – 500₹
●ST/SC/Pwd – ₹00
● Fee mode online

Important Date & Links:-
आवेदन शुरू होने की तिथि21 अप्रैल 2021
आवेदन की अंतिम तिथि05मई 2021
ऑनलाइन आवेदन लिंकUP | GJ | RJ | PB | JK | AS \ MP | DL
ऑफिशियल वेबसाइटClick here
ऑफिशियल नोटिफिकेशनअसम
मध्यप्रदेश
उतरप्रदेश
पंजाब
राजस्थान
जम्मू कश्मीर
गुजरात
दिल्ली

Haw to Apply BEL project Engineer Bharti 2021?

●इन पदों पर आवेदन इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बीईएल की आधिकारिक साइट: www.bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । आवेदन का डारेक्ट लिंक दे रखा हैं वहा से भी आवेदन कर सकते हैं।

●सही व सटीक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और जमा करने से पहले उसे पुनः जांच करें।
पंजीकरण के लिए एक मान्य ईमेल-आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करें।

●उम्मीदवारों को आवश्यक डॉक्यूमेंट की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करने और PDF प्रारूप में एक ही संलग्न करना आवश्यक है।

●आवेदन शुल्क एसबीआई कलेक्ट के माध्यम भुगतान किया जाना हैं।
●आवेदन लिंक 05/05/2021 तक सक्रिय रहेगा ।

● लास्ट में सबमिट किए गए आवेदन का प्रिंटआउट लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *