BSF में निकली SI, ASI पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

राजस्थान व अन्य राज्यों के बहुत सारे युवाओं का सपना होता हैं कि वह बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स(BSF)में जाकर अपना व अपने गाँव का नाम रोशन कर सके।
जी हां अगर आप सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिेए ये शानदार मौका है। दरअसल, बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 01 अक्टूबर 2020 से शुरु हो चुकी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2020 है. 10वीं और आईटीआई डिप्लोमा धारक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

रिक्त पदों के नाम:-
आरईसी इंजीनियरिंग, ग्रुप सी इंजीनियरिंग कैटेगरी, ग्रुप सी एयर विंग कैटेगरी, ग्रुप बी इंजीनियरिंग सेट अप, कॉस्टेबल ट्रेड्समैैन|

BSF में रिक्त पदों का विवरण:

कुल पद- 228

BSF -2020 में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) कैडर – 75 पद

कांस्टेबल ट्रेड्समैन (मोची और दर्जी) – देश भर में 75 पद

ग्रुप-बी इंजीनियरिंग कैडर – 52 पद

एसआई – वर्क्स – 26 पद

जेई / एसआई – इलेक्ट्रिकल – 26 पद

ग्रुप-सी एयर विंग कैडर – 22 पद

एएसआई – एयरक्राफ्ट मैकेनिक – 10 पद

एएसआई – एयरक्राफ्ट मैकेनिक रेडियो मैकेनिक – 12 पद

रिक्रूटमेंट- ग्र्पुप सी पद – 64 पद

एएसआई – ड्राफ्ट्समैन – 1 पद

एचसी – प्लम्बर – 1 पद

एचसी – कारपेंटर / मेसन – 3 पद

सीटी – जेनरेटर मैकेनिक – 28 पद

सीटी – लाइनमैन – 11 पद

सीटी – जेनरेटर ऑपरेटर – 19 पद

सीटी – सीवर मैन – 1 पद

इंजीनियरिंग कैडर

एसी – वर्क्स – 1 पद

एएसआई – ड्राफ्ट्समैन – 1 पद

एचसी – टेक्निकल – 1 पद

सीटी – जेनरेटर मैकेनिक- 1 पद

सीटी – कारपेंटर – 1 पद

सीटी – मेसन – 2 पद

ASI (DRAFTSMAN) – 8 पद|

शैक्षिक योग्यता:-
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो।साथ ही इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो।

आयु सीमा:-

बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) जाने के लिए उम्मीदवारो की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क:-

आवेदन शुल्क सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:-

आवेदन शुरु होने की तिथि- 01 अक्टूबर 2020 ।

आवेदन करने की आखिरी तिथि- 28 अक्टूबर 2020 ।

कैसे करें आवेदन:-

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए अभियार्थी बोर्डर सेक्युरिटी गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www. bsf.gov.in देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *