Can Fin Homes Recruitment 2020 : कैन फिन होम्स लिमिटेड फाइनेंस कंपनी के जुनियर अधिकारी के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। रिक्त पदों के लिए CFH आवेदन आमंत्रित किया है अनुबंध के आधर पर जूनियर अधिकारियों के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 26 नवम्बर 2020 से 02 दिसम्बर 2020 तक कर सकते हैं। 50 जुनियर अधिकारी पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है इन पदों के लिए आवश्यक जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया तथा ऑफसीयल नोटिफिकेशन की जानकारी नीचे दी जा रही हैं।

Education Qualification:-
Can Fin Homes Recruitment 2020 : Junior Officer Posts Education Qualification
A Degree in any discipline form a recognized university, proficiency in data entry/ computer application is preferred.
आयु सीमा:-
कैन फिन होम्स लिमिटेड कंपनी के जूनियर अधिकारियों के पदों के लिए आवेदक की आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष रखी गई हैं ( आयु गणना 01 अक्टूबर 2020 के अनुसार होगी)
यह भी पढ़े- 1. NIVH Recruitment 2020: कोऑर्डिनेटर, असिस्टेंट कंट्रोलर एवं अन्य पदों पर भर्ती 2.DRDO Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों पर भर्ती लिए करें आवेदन |
महत्वपूर्ण तिथि & लिंक-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- | 26 नवम्बर 2020 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – | 02 दिसम्बर 2020 |
ऑफसीयल वेबसाइट – | canfinhomes.com |
कैसे करें आवेदन?
Can Fin Homes Recruitment 2020 Junior Officer पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफसीयल नोटिफिकेशन पढ़ कर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन http://www.canfinhomes.com/career.aspx पर करें।
ऑफसीयल नोटिफिकेशन- Click here
