SSC Delhi Police Recruitment 2020:पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं एडमिट कार्ड सभी रीजनल के अलग – अलग जारी किए गए हैं दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा 27 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 तक चलेगी जिसके एडमिट कार्ड 13 नवंबर 2020 को जारी कर दिए गए हैं दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए लगभग 5846 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक से नाम और रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है
उल्लेखनीय हैं कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के 5846 पदों पर निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन का 7 सितंबर अंतिम दिन था। कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) की तिथि 27 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 तक तय की गई है।
SSC Delhi Police Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण:-
कांस्टेबल (एग्जि.) पुरुष (ओपन) 3433
कांस्टेबल (एग्जि.) महिला 1944
कांस्टेबल (एग्जि.) पुरुष (बैकलॉग एससी -19 और एसटी -15 सहित) 226
कांस्टेबल (एग्जि.) पुरुष पूर्व सैनिक (कमांडो) (बैकलॉग एससी -34 और एसटी -19 सहित) 243
कुल 5846
Dehli Police CR Region Download Admit card- click here
OTHER Region Download Admit card– click here
Delhi police