राजस्थान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर द्वारा पैरा लीगल वालिंटियर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। राजस्थान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार 26 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वी पास रखी गई हैं इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से 31 दिसम्बर 2020 तक कर सकते हैं। पैरा लीगल वालिंटियर भर्ती आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन फॉर्म व ऑफसीयल नोटिफिकेशन का विवरण इस आर्टिकल में दिया जा रहा है।

शैक्षणिक योग्यता:-
●राजस्थान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर , पैरा लीगल वालंटियर के पदों पर भर्ती के शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10 वी पास होना अनिवार्य है तथा उम्मीदवार को देवनागरी में हिन्दी पढ़ने व लिखने का ज्ञान होना चाहिए।
● उन उम्मीवारों को इन पदों पर वरीयता दी जाएगा जो विधिक सेवा में पूर्वानुभव, विधि की नॉर्मल जानकारी, तथा केंद्र व राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व कंप्यूटर की सामान्य जानकारी।
आवश्यक दस्तावेज-
राजस्थान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर , पैरा लीगल वालंटियर के पदों आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट-
◆10 वी मार्कशीट की प्रतिलिपि ( जन्मतिथि वेरिफिकेशन के लिए
◆ जाति प्रमाण पत्र
◆आधार कार्ड
◆ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की स्वप्रमानित प्रति।
◆ अनुभव प्रमाण पत्र( अगर लागू है तो)
◆आवेदन पत्र पर स्वयं हस्ताक्षरयुक्त पासपोर्ट फोटो जो नवीनतम हो।
चयन प्रक्रिया-
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन
आवेदन संबंधित क्षेत्र या पंचायत समिति का स्थानीय निवासी होना चाहिए ।
पीएलवी चयन करते समय यदि अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं , तो उन्हें वरीयता संबंधी आधार पर शॉर्टलिस्टिंग कर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। पीएलवी कम्युनिटी वर्कर के रूप में कार्य करने की क्षमता , समर्पण , अनुभव एवं योग्यता को दृष्टिगत रखकर चयन किया जाएगा ।
तथा इसके अलावा आवेदक बार संघ में रजिस्टर्ड अधिवक्ता नहीं होना चाहिए , इसके अलावा
आवेदन पत्र में यह भी सहमति देनी होगी कि आवेदक इस पंचायत समिति पर पी.एल.वी. का कार्य करना चाहता है ।चयनित पीएलवी को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा समय समय पर नियत मानदेय पर भुगतान किया जाएगा और इसके अलावा अन्य किसी प्रकार का कोई वेतन पारिश्रमिक नहीं दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन-
राजस्थान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर , पैरा लीगल वालंटियर के पदों पर आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार
1.सबसे पहले उम्मीदवार ऑफसीयल नोटिफिकेशन को पढ़ कर अपनी योग्यता चेक करें।
- आवेदन पत्र में अपनी सम्पूर्ण जानकारी सत्य भरे।
- आवेदन पत्र को आप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में 31 दिसम्बर को शाम 5 बजे तक जमा करा सकते हैं।
- इसके अलावा आप आवेदन पत्र को डाक द्वारा भेज सकते हैं(आवेदन 31 दिसम्बर को शाम 5 बजे से पहले )
- आवेदन पत्र भेजने का पता ऑफसीयल नोटिफिकेशन में दिया गया है।
ऑफसीयल नोटिफिकेशन- Click here