DRDO Defence Laboratory Jodhpur Bharti 2021 | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन जोधपुर भर्ती

DRDO Defence Laboratory Jodhpur Bharti 2021, Vacancy, Online Application, Notification, Qualification, Salary | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन जोधपुर विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसमें मैकेनिक डीजल, कारपेंटर, टर्नर, मशीनिस्ट, स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 05 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। DRDO Defence Laboratory Jodhpur Bharti 2021 | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन जोधपुर भर्ती की अधिक जानकारी, आयु सीमा, सैलरी,आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया व ऑफिशियल नोटिफिकेशन का विवरण नीचे दिया जा रहा है।

DRDO Defence Laboratory Jodhpur Bharti 2021 Vacancy Details:-

●मैकेनिक डीजल – 2 पद
● इंस्टूमेंट मैकेनिक – 2 पद
● कारपेंटर- 2 पद
●टर्नर- 1 पद
●मशीनिस्ट- 1 पद
●स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरिअल अस्सिस्टेंट ( अंग्रेजी) – 8 पद
●स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरिअल अस्सिस्टेंट (हिंदी)- 2 पद
● प्लम्बर- 1 पद
● वेल्डर- 1 पद
● इन्फॉर्मेशन कम्युनिकेशन सिस्टम 2 मेंटेनेंस – 2 पद
● फिटर- 1 पद
● इलेक्ट्रीशियन- 1 पद
● कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग अस्सिस्टेंट- 20 पद
● कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क मेंटेनेंस – 3 पद

DRDO Defence Laboratory Jodhpur Bharti 2021 Age limit:-

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन जोधपुर भर्ती 2021 के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आयु सीमा 15 वर्ष 24 वर्ष के मध्य रखी गई हैं। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार छूट दी गई हैं। आयु गणना 31 मार्च 2021 आधार पर।

DRDO Defence Laboratory Jodhpur Bharti 2021 Education Qualification :-

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन जोधपुर भर्ती 2021 के पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वी पास व संबंधित ट्रेड में आईटीआई योग्यता रखी गई हैं।

शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें।

DRDO Defence Laboratory Jodhpur Bharti 2021 Selection Process :-

No interview will be held due to ongoing pandemic. Board constituted
by the Director, Defence Laboratory, Jodhpur for the purpose will go
through the applications, and shortlist the candidates (as per the
vacancies indicated above).
e Candidates will be selected strictly on the merit basis (percentage/
marks of essential qualification). Only selected candidates will be
informed through offer letter.

Important Date & Links:-

आवेदन की अंतिम तिथि05 जून 2021
ऑफिशियल वेबसाइटclick here
ऑफिशियल नोटिफिकेशनclick here

Haw to Apply DRDO Defence Laboratory Jodhpur Bharti 2021?

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन जोधपुर भर्ती 2021 के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार https: / /apprenticeshipindia/org/course-search पर रजिस्टर्ड कर सकते हैं तथा इसके बाद अभियार्थी director@dl.drdo.in पर मेल कर दे। उम्मीदवार ध्यान दे कि वे ऑफिसियल वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड नहीं करे।ऐसा करने पर फॉर्म रिजेक्टेड कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *