DSRVS भर्ती 2021: रोजगार विकास संगठन इंडिया के 433 पदों पर भर्ती

DSRVS भर्ती 2021: रोजगार विकास संगठन इंडिया के 433 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वी पास रखी गई हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 14 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक कर सकता हैं। रोजगार विकास संगठन इंडिया के इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई हैं। DSRVS के इन पदों के लिए आवेदन की अधिक जानकारी हम आपको इस आर्किटल मे नीचे दे रहे हैं।

पोस्ट देखें

ds

DSRVS भर्ती 2021 रिक्त पदों का विवरण:-

●कंटेंट राइटर – 165 पद
●वेबडिजाइनर- 15 पद
●डाटा एंट्री ऑपरेटर- 168 पद
●कंप्यूटर नेटवर्किंग टेक्नीशियन-46 पद
वर्कशॉप असिस्टेंट – 39 पद

DSRVS भर्ती 2021 शैक्षणिक योग्यता:-

1.Data Entry Operator– 10+2 from a recognized
board/university. Diploma in any computer course
from a recognized institution.

2.Web Designer- Bachelor’s Degree in Technical in Computer Science/Computer Engineering/Electronics or Masters in ComputerApplicationn(MCA) from a recognized board/university.

3.Content Writer– 10+2 from a recognized board/university Diploma in any computer course from a recognized institution.

4. Computer Networking Technician– Bachelor’s Degree from a recognized board/university Diploma in any computer course
from a recognized institution.

5. Office Assistant– 10+2 from a recognized board/universit Diploma in any computer course from a recognized institution.

DSRVS भर्ती 2021आयु सीमा:-

रोजगार विकास संगठन इंडिया के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच रखी गई हैं। तथा आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार छूट दी गई हैं । ( आयु गणना 20 फरवरी 2021 के अनुसार).

वेतनमान: –

रोजगार विकास संगठन इंडिया के इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को 11,500 से 19,200 मासिक वेतन देय होगा।

चयन प्रक्रिया-

रोजगार विकास संगठन इंडिया के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ & लिंक:-

आवेदन शुरू होने की तिथि14 जनवरी 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि20 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन लिंकClick here
ऑफिशियल वेबसाइटClick here

DSRVS भर्ती 2021 कैसे करें आवेदन?

◆ इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।

◆ उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म का लिंक मिलेगा। आप चाहे तो आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है वहा से भी भर सकते हैं।

◆ आवेदन पत्र में अपनी सत्य जानकारी भरे।

◆ आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

◆ उसके बाद आपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *