Eastern Coalfields Limited Bharti 2021 | ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड भर्ती 2021

Eastern Coalfields Limited Bharti 2021, Vacancy, Online Application, Notification, Qualification, Salary | ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हैं। जिसमें सिक्योरिटी गार्ड के 1086 पदों नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 जून 2021 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। तथा इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 07 वी पास रखी गई हैं। Eastern Coalfields Limited Bharti 2021 की अधिक जानकारी, आयु सीमा, सैलरी,आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया व ऑफिशियल नोटिफिकेशन का विवरण नीचे दिया जा रहा है।

Eastern Coalfields Limited Bharti 2021 Vacancy Details:-

सिक्योरिटी गार्ड– 1086 Posts

Eastern Coalfields Limited Bharti 2021 Education Qualification :-

ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड भर्ती 2021 के सिक्योरिटी गार्ड पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 7 वी पास रखी हैं ।

शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें।

Eastern Coalfields Limited Bharti 2021 Age limit:-

ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड भर्ती 2021 सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आयु सीमा 18 वर्ष 40 वर्ष के मध्य रखी गई हैं। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार छूट दी गई हैं।

Selection Process :-

ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड भर्ती 2021 के सिक्योरिटी पदों पर चयन फिजिकल टेस्ट व कंपनी के नियमों के माध्यम से किया जाएगा।

Eastern Coalfields Limited Bharti 2021 Salary

5200 – 20200/-

Important Date & Links:-

आवेदन शुरू होने की तिथिशुरू हो चुके हैं
आवेदन की अंतिम तिथि15 जून 2021
आवेदन FormClick here
ऑफिशियल वेबसाइटClick here
ऑफिशियल नोटिफिकेशनClick here

Haw to Apply Eastern Coalfields Limited Bharti 2021?

ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड भर्ती 2021 भर्ती के सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ECL की ऑफिशियल वेबसाइट पर एप्पलीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके। एप्पलीकेशन फॉर्म डाउनलोड डारेक्ट लिंक ऊपर दे रखा है। आवेदक आवेदन फॉर्म भरके साथ आवश्यक दस्तावेज के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए पत्ते पर 09 जुलाई 2021 तक जमा करवा दे।

यह भी पढ़े-

 नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड भर्ती में विभिन्न पदों पर भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *