ECGC लिमिटेड भर्ती 2021: 59 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर भर्ती

ECGC लिमिटेड भर्ती 2021: 59 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 59 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने का माध्यम ऑनलाइन रहेगा। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 01 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक किये जायेंगे। ईसीजीसी लिमिटेड भर्ती की शैक्षणिक योग्यता , आयु सीमा , आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया व ऑफसीयल नोटिफिकेशन की जानकारी इस आर्टिकल में नीचे दी जा रही हैं।

ecge

ECGC लिमिटेड प्रोबेशनरी ऑफिसर रिक्त पदों का विवरण-

ईसीजीसी लिमिटेड भर्ती अधिसूचना 2021 रिक्ति पदों का विवरण

कुल रिक्त पदों की संख्या-59 पद

SC- 09

ST- 04

OBC-16

EWS- 05

अनारक्षित- 25


ईसीजीसी लिमिटेड भर्ती 2021 आयु सीमा:

ECGC लिमिटेड भर्ती 2021: 59 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम 21 और अधिकतम 30 वर्ष। (आयु गणना 01 जनवरी 2021 के अनुसार)


ECGC लिमिटेड भर्ती 2021:शैक्षणिक योग्यता-

प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री होना आवेदन हैं शैक्षणिक योग्यता सबमन्धि अधिक जानकारी के लिए कृपया ऑफसीयल नोटिफिकेशन देखें।

Important Date & link-

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि01 जनवरी 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि31 जनवरी 2021
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग का कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि-फरवरी 2021 प्रथम सप्ताह
ऑनलाइन लिखित परीक्षा-14 मार्च 2021
ऑनलाइन लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने की तिथि20 मार्च से 31 मार्च 2021 के बीच
इंटरव्यू-अप्रैल 2021 (संभावित)
फाइनल रिजल्ट जारी होने की तिथि-अप्रैल/मई 2021 (संभावित)

ECGC लिमिटेड भर्ती 2021: कैसे करें आवेदन?

ECGC लिमिटेड भर्ती 2021: 59 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2021 तक अधिकारिक वेबसाइट www.ecgc.in के ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। इन पदों पर ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 रहेगी।

ऑफसीयल नोटिफिकेशन- Click here

भारतीय निर्यात ऋण गारण्टी निगम का परिचय [Introduction to Export Credit Guarantee Corporation of India (ECGC)]:
निगम भारतीय कम्पनी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत स्वतन्त्र कम्पनी है इस पर सम्पूर्ण स्वामित्व भारत सरकार का है । ECGC का प्रशासनिक नियन्त्रण वाणिज्य मंत्रालय के अन्तर्गत विदेशी व्यापार विभाग का है। निगम की अधिकृत अंश पूँजी प्रारम्भ में 5 करोड़ रुपये तथा निर्गमित पूंजी 25 करोड़ रुपये तथा प्रदत्त अंश-पूँजी एक करोड़ रुपये थी।

ईसीजीसी का प्रधान-कार्यालय मुम्बई में है। जबकि इसके प्रधान कार्यालय के अतिरिक्त चेन्नई, कोलकाता तथा नई दिल्ली में भी क्षेत्रीय कार्यालय हैं। तथा इसके 22 शाखा कार्यालय देश के अलग- अलग शहरों में स्थापित किये गये हैं।

join 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *