EWS Reservation | ईडब्ल्यूएस आरक्षण में आयु सीमा में छूट देने पर 8 भर्तियों में दुबारा भरें जाएंगे फॉर्म

EWS Reservation मुख्यमंत्री श्रीमान अशाेक गहलाेत ने ईडब्यूल्यूएस आरक्षण में आयु सीमा में छूट दी है। पुरुषाें काे 5 वर्ष व महिला अभ्यर्थियाें काे आयु में 10 साल की छूट दी गई है। इसलिए प्रदेश में आगामी मई व जून में हाेने वाली भर्तियाें में दाेबारा से आवेदन रीओपन करवाये जाएंगे व जिसके चलते भर्ती एग्जाम तिथियां आगे खिसकानी पड़ेगी।

EWS आरक्षण की घाेषणा के बाद इस बार विभिन्न भर्तियाें की एग्जाम तिथियां व कैलेंडर कार्मिक विभाग जारी करेगा। जिससे विभिन्न भर्ती एजेंसियाें की ओर से की जाने वाली एग्जाम की तिथियां आपस में क्रैश नहीं हाे। जिस प्रकार पूर्व में आरपीएससी, राजस्थान कर्मचारी चयन बाेर्ड की भर्तियाें की तिथियां आपस में टकराई थी।

ews rajasthan

EWS Reservation राजस्थान में कौन कोनसी भर्तियों के आवेदन दुबारा मांगे जाएंगे ?

ईडब्ल्यूएस आरक्षण में आयु सीमा में छूट देने पर 8 भर्तियों में दुबारा भरें जाएंगे फॉर्म। जिसमें कॉलेज व्याख्यता भर्ती, पटवारी भर्ती, रीट भर्ती, कृषि पर्यवेक्षक, ऊर्जा विभाग, हाई कोर्ट एलडीसी व पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्तियां शामिल हैं।

जॉब नोटिफिकेशन पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े –

Join Whatsapp GroupClick here
Join Telegram ChenalClick here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *