IBPS Clerk Recruitment:2020 के 2557 पदों पर भर्ती

IBPS Recruitment:2020 Clerk के 2557 पदों पर आवेदन का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार बैंक में Clerk की नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, वह आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 में आवेदन कर सकते हैं

ibps


IBPS बैंक Clerk के पदों पर आवेदन तिथि पहले 2 सितंबर से 23 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे। लेकिन अब इसको आगे बढ़ा कर 23 अक्टूबर 2020 से 06 नवम्बर 2020 कर दिया हैं। योग्य औऱ इच्छुक उम्मीदवार 06 नवम्बर 2020 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लर्क नई अधिसूचना जारी कर दी है।

उम्मीदवार आईबीपीएस(IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट यानी ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के दो राउंड होंगे, पहले एक प्रारंभिक राउंड होगा, जिसके बाद एक साक्षात्कार राउंड होगा।

यह भी पढ़ें-

1.
IBPS PO 2020:बैंकों में पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी के 3517 पदों पर भर्ती

आईबीपीएस Clerk रिक्त पदों का विवरण:-

कुल पद-2557

अरुणाचल प्रदेश -1
उत्तर प्रदेश – 136
तमिलनाडु – 77
कर्नाटक – 29
पंजाब – 136
पश्चिम बंगाल – 125
गुजरात- 119
केरल -32
मध्य प्रदेश -75
बिहार – 76
दिल्ली (NCT)- 67
आंध्र प्रदेश -18
हरियाणा – 35
राजस्थान -48
झारखंड -55
ओडिशा -43
तेलंगाना -20
हिमाचल प्रदेश -40
उत्तराखंड -18
गोवा – 17
असम -16
छत्तीसगढ़ -7
त्रिपुरा -11
चंडीगढ़ -7
जम्मू और कश्मीर – 5
नगालैंड -5
दादर और नगर हवेली / दमन और दीव -4
पुडुचेरी – 3
लक्षद्वीप -2
मणिपुर -2
मेघालय -1
मिजोरम -1
सिक्किम -1


आयु सीमा:-
IBPS Bank Clerk पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी हैं आयु की गणना 1 सितम्बर2020 के अनुसार।
शैक्षणिक योग्यता:-
IBPS Bank Clerk पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट या समकक्ष होना जरूरी हैं।

आवेदन फीस:-
SC/ST/PWBD/EXSM वर्ग के लिए – 175/ रुपये
अन्य सभी वर्गों के लिए – 850 रुपये|

भुगतान ऑनलाइन मोड से होगा, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट से फीस का भुगतान कर सकते हैं।


ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रक्रिया:-
अभ्यर्थियों को सबसे पहले आईबीपीएस भर्ती 2020-21 की अधिकृत वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा, उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं IBPS की वेबसाइट पर जाकर होमपेज पर दिख रहे “CRP Clerks” के लिंक पर क्लिक करें। नया पेज खुलने पर “CLICK HERE TO APPLY ONLINE FOR CRP- Clerks (CRP-Clerks-X)” के लिंक पर क्लिक करें । इसके बाद “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION” पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड बन जाने के बाद आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन दस्तावेजों की हैं जरूरत

  • फोटो – (4.5cm × 3.5cm)|
  • सिग्नेचर|
  • बाएं हाथ के अंगूठे का निशान|
  • हाथ से लिखी डिक्लेयरेशन|
  • उम्मीदवार के पास अपना ईमेल आईडी हो।

महत्वपूर्ण तिथियां:-

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 23अक्टूबर 2020 से
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 06 नवम्बर 2020।

पात्रता मानदंड की अंतिम तिथि – 06 नवंबर 2020

IBPS क्लर्क प्री- एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर का डाउनलोड – 17 नवंबर 2020 से

आईबीपीएस क्लर्क ऑनलाइन प्री-एग्जाम ट्रेनिंग की तारीख – 23 से 28 नवंबर 2020

IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की तारीख – 05 वीं, 12 वीं और 13 वीं दिसंबर 2020

IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम – 31 दिसंबर 2020

ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर का डाउनलोड – मुख्य 12 जनवरी 2021

ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन – मुख्य 24 जनवरी 2021

अंतिम परिणाम की घोषणा -1 अप्रैल 2021

इन बैंकों में होगी आगामी दिनों में भर्ती:-
[12:37 PM, 10/23/2020] जय महाकाल: बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भारतीय बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक|

बता दें कि आईबीपीएस ने विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 1557 क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना पिछले माह जारी की थी, बाद में रिक्तियों की संख्या को बढ़ाकर 2557 तक कर दिया गया था। वहीं, सीआरपी क्लर्क-X भर्ती 2021-22 अधिसूचना के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा 5, 12 और 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की जानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *