इंडियन आर्मी TES एंट्री भर्ती 2021 नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन

इंडियन आर्मी TES एंट्री भर्ती 2021: भारतीय आर्मी ने टेक्निकल एंट्री स्कीम टीईएस के तहत इन पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है इन पदों के लिए आधितकम आयु सीमा 19.5 वर्ष रखी गई हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता 12 पास रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। टीईएस के तहत जारी पदों पर आवेदन 01 फरवरी 2021 से शुरू हो रहे है जो 02 मार्च 2021 तक भरे जाएंगे।

tes

इंडियन आर्मी TES एंट्री भर्ती शैक्षणिक योग्यता:-

इंडियन सेना के टेक्निकल एंट्री स्कीम के इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10+2 रखी गई हैं जिसमें 12 में केमिस्ट्री, फिजिक्स व गणित का अभियार्थी होना चाहिए। तथा उक्त उम्मीदवार के 12 में 70% होने चाहिए।

आयु सीमा:-

भारतीय सेना के इन पदों के लिए आयु सीमा 16.5 से 19.5 होनी चाहिए। आयु गणना 1 जुलाई 2021 के अनुसार.

यह भी पढ़े-
1.भारतीय आर्मी एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 49 वी पाठ्यक्रम के लिए SCC के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

आवेदन शुल्क:-

इंडियन सेना के टेक्निकल एंट्री स्कीम के इन पदों के लिए आवेदन शुल्क निःशुल्क रहेगा। यानी इन पदों पर आवेदन के लिए कोई शुल्क नही लगेगा।

इंडियन आर्मी TES एंट्री भर्ती चयन प्रक्रिया:-

भारतीय सेना टेक्निकल एंट्री स्कीम कें अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन शार्टलिस्टिंग और सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के पांच दिनों के इंटरव्यू चरण के अंतर्गत दो चरणों की चयन प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा। तथा उसके बाद अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को चार वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके बाद सेना में लेफ्टीनेंट की रैंक पर स्थायी कमीशन दिया जाता है।

अभियर्थियों से हमारा अनुरोध रहेगा। कि वह इन पदों पर आवेदन से पूर्व ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें, ततपश्चात अपना आवेदन करें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ & लिंक:-

आवेदन शुरू होने की तिथि01 फरवरी 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि02 मार्च 2021
ऑफिशियल वेबसाइटClick here
ऑफिशियल नोटिफिकेशनClick here
आवेदन Form link active 01 feb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *