जयपुर सुरक्षा गार्ड सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती 2021 | भारतीय सुरक्षा परिषद भर्ती 2021

Bhartiya Security Gard And Supervisor Bharti 2021 भारतीय सुरक्षा परिषद के नेतृत्व में भारत सरकार के पसरा एक्ट के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र इलाको में बेरोजगार युवाओं के लिए सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा गार्ड के पदों पर भर्ती का आयोजन करवाने जा रहा है  जयपुर सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर भर्ती में चयन प्रक्रिया जयपुर जिले में पंचायत समिति स्तर पर आयोजन किया जाएगा। जयपुर सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर भर्ती 2021 में जाने के इच्छुक उम्मीदवार नियत तिथि पर अपने भर्ती स्तर पर मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित दर्ज करवाये। उम्मीदवारों को उपस्थित होने का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित पंचायत समिति स्तर पर उपस्थित हो कर लाभ उठायें।

किन किन पंचायत स्तर पर होगी भर्ती:-

● 25 अक्टूबर 2021 पंचायत समिति आमेर
●26 अक्टूबर 2021 पंचायत समिति बस्सी तुंगा
●27 अक्टूबर 2021 पंचायत समिति चाकसू कोटखावदा
●28 अक्टूबर 2021 पंचायत समिति दुदु मोजमाबाद
●29 अक्टूबर 2021 पंचायत समिति गोविन्दगढ़
●30 अक्टूबर 2021 पंचायत समिति जालसू
●31अक्टूबर 2021 पंचायत समिति बजमवारामगढ़
●01 नवम्बर 2021 पंचायत समिति झोटवाड़ा
●02 नवम्बर 2021 पंचायत समिति कोटपूतली
●03 नवम्बर 2021 पंचायत समिति पावटा
●08 नवम्बर 2021 पंचायत समिति फागी माधोराजपुरा
●09 नवम्बर 2021 पंचायत समिति सांभर लेक जोबनेर किशनगढ़ रेनवाल
●10 नवम्बर 2021 पंचायत समिति सांगानेर
●11 नवम्बर 2021 पंचायत समिति शाहपुरा
●12 नवम्बर 2021 पंचायत समिति विराटनगर

भारतीय सुरक्षा परिषद भर्ती 2021 योग्यता:-

शैक्षणिक योग्यता-

जयपुर सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा गार्ड भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से10 वी पास या समकक्ष योग्यता होना जरूरी है।

शरीरिक दक्षता-

इन पदों के लिए फिजिकल दक्षता उम्मीदवार की हाइट 168 सेंटीमीटर , वजन 56 Kg तथा सीना 80 से 85 सेंटीमीटर रखा गया है।
शैक्षणिक योग्यता व शारिरिक दक्षता की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें।

भारतीय सुरक्षा परिषद भर्ती 2021 आयु सीमा:-

सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 21से 35 वर्ष के बीच रखी गई हैं।

भारतीय सुरक्षा परिषद भर्ती 2021 वेतनमान:-

इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों में सुरक्षा सुपरवाइजर को 14,135 से 18,250 ₹ तथा सुरक्षा गार्ड के जवानों को 10,000 से 14,000 मसिक वेतन देय होगा। तथा सरकारी नियमों के अनुसार मिलने वाले सारे बीमा व भत्ते देय होंगें। इस दौरान कोरोना वैश्विक महामारी के दिशा निर्देश की पालना आवश्य रूप से करना होगा।

ऑफिशियल नोटिफिकेशनClick here

जॉब नोटिफिकेशन पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े –

Join Whatsapp GroupClick here
Join Telegram ChenalClick here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *