Jodhpur Security Gard And Supervisor Bharti 2021 | जोधपुर सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर भर्ती 2021

Jodhpur Security Gard And Supervisor Bharti 2021 भारतीय सुरक्षा परिषद भर्ती के द्वारा राजस्थान के जोधपुर जिले में युवाओं के लिए सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा गार्ड के पदों पर भर्ती का आयोजन करवाने जा रहा है भारतीय भारतीय सुरक्षा परिषद के नेतृत्व में भारत सरकार के पसरा एक्ट के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र इलाको में बेरोजगार युवाओं के लिए सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा गार्ड के पदों पर भर्ती का आयोजन करवाने जा रहा है राजस्थान सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर भर्ती में चयन प्रक्रिया जोधपुर जिले में पंचायत समिति स्तर पर आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़े
1. कोटा सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर भर्ती, योग्यता 10 पास
Jodhpur Security Gard And Supervisor Bharti 2021

Jodhpur Security Gard And Supervisor Bharti 2021 Details:-

राजस्थान सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर भर्ती 2021 जोधपुर जिले के एसएससीआई एसआईएस रीजनल ट्रेनिंग सेंटर के प्रमुख अधिकारी के नेतृत्व में भर्ती स्थल पर रजिस्ट्रेशन व भर्ती की जाएगी। Rajasthan Security Gard And Supervisor Bharti में भाग लेने वाले उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर अवसर का लाभ प्राप्त करें।

राजस्थान सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर भर्ती 2021 किन किन पंचायत स्तरों पर होगी?

● 20 जून राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेसर
● 21 जून राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी
● 22 जून राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाप
● 23 जून राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बपिणी
● 24 जून राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोपालगढ़
● 25 जून राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलाड़ा
● 27 जून राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहावट
● 28 जून राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणी
● 29 जून राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओसिया
● 30 जून राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी
● 01 जुलाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपाड़ शहर
● 02 जुलाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेखाला
● 03 जुलाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरगढ़
● 04 जुलाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिंवरी
● 05 जुलाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेश मंदिर के पास, लाल मैदान, जोधपुर

Rajasthan Security Gard And Supervisor Bharti 2021 Education Qualification:-

जोधपुर सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर भर्ती 2021 के शैक्षणिक योग्यता 10 वी पास रखी हैं।

शारिरिक दक्षता :-

• हाइट – 168 सेंटीमीटर
• सीना – 80-85 सेंटीमीटर
• वजन – 56 kg

शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें।

Jodhpur Security Gard And Supervisor Bharti 2021 Age limit:-

राजस्थान सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर भर्ती 2021 के पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष के बीच रखी गई हैं।

Jodhpur Security Gard Bharti 2021 Salary:-

इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों में सुरक्षा सुपरवाइजर को 14,135 से 18,250 ₹ तथा सुरक्षा गार्ड के जवानों को 10,000 से 14,000 मसिक वेतन देय होगा। तथा सरकारी नियमों के अनुसार मिलने वाले सारे बीमा व भत्ते देय होंगें। तथा सरकारी नियमों के अनुसार मिलने वाले सारे बीमा व भत्ते देय होंगें। इस दौरान कोरोना वैश्विक महामारी के दिशा निर्देश की पालना आवश्य रूप से करना होगा।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-

दोस्तो सरकारी जॉब की तैयारी कर रहें विद्यार्थियों के लिए आपको एक ऐसी App के बारे में बताने वाले है जहां पर सरकारी नौकरी की तैयारी ऑनलाइन कारवाई जाती है। इस App पर आपको सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी प्रकार के कोर्स नाममात्र शुल्क पर मिल सकते है। यहा आपको भारत भर के विषय विशेषज्ञों के द्वारा पढ़ने का मौका मिलेगा।

test

हम आज आपको बताएँगे कि इस app कैसे डाउनलोड कर सकते है? किस प्रकार आप हमारा Promo Coad – One@Recentsarkarijob का इस्तेमाल करके 10% कोर्स फीस में छूट प्राप्त करके यहाँ से Course Join कर सकते है।

0001 3153970642 20210620 165620 0000

TestBook Helpline Number –

अगर आप Testbook का इस्तेमाल करते है तथा आपको इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप Testbook से Contact उनके ऑफसीयल Number +91 8080 433 233 पर कर सकते है
इसके अलावा आप Testbook के Email से ही भी उनसे Contact कर सकते है testbook की Contact Emai ID – support@testbook.com है।

Some FAQs Question About Jodhpur Security Gard And Supervisor Bharti 2021

Q.1 जोधपुर सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर भर्ती 2021 के आवेदन कब शुरू होंगे?

Ans- जोधपुर सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर भर्ती 2021 के आवेदन 20 जून से शुरू होंगे अंतिम तिथि 5 जुलाई हैं।

Q.2 जोधपुर सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर भर्ती 2021 की शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Ans- जोधपुर सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर भर्ती 2021 की शैक्षणिक योग्यता 10 वी पास रखी गई हैं।

Q.3 जोधपुर सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर भर्ती 2021 की शारिरिक दक्षता कितनी है?

Ans- • हाइट – 168 सेंटीमीटर
• सीना – 80-85 सेंटीमीटर
• वजन – 56 kg

Q.4 जोधपुर सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर भर्ती 2021 में वेतन कितना मिलेगा ?

Ans- इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों में सुरक्षा सुपरवाइजर को 14,135 से 18,250 ₹ तथा सुरक्षा गार्ड के जवानों को 10,000 से 14,000 मसिक वेतन देय होगा।

जॉब नोटिफिकेशन पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े –

Join Whatsapp GroupClick here
Join Telegram ChenalClick here

3 Replies to “Jodhpur Security Gard And Supervisor Bharti 2021 | जोधपुर सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर भर्ती 2021”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *