Military School Ajmer Vacancy 2021 In Hindi | अजमेर मिलिट्री स्कूल नोटिफिकेशन 2021

Military School Ajmer Vacancy 2021, Recruitment, Online Application, Notification, Qualification, Salary | अजमेर मिलिट्री स्कूल भर्ती 2021 के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसमें वाशरमैन, सफाईवाला, होटल सुपरिटेंडेंट, माली, टेबल वेटर, मसालची पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 45 दिनों के भीतर यानी 02 अगस्त 2021 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। अजमेर मिलिट्री स्कूल नोटिफिकेशन 2021 की अधिक जानकारी, आयु सीमा, सैलरी,आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया व ऑफिशियल नोटिफिकेशन का विवरण नीचे दिया जा रहा है|

Military School Ajmer Vacancy 2021

Military School Ajmer Vacancy 2021 Details:-

●वाशरमैन – 02 पद
●सफाईवाला- 02 पद
●होटल सुपरिटेंडेंट- 01 पद
●माली- 01 पद
●टेबल वेटर- 03 पद
●मसालची- 03 पद

Military School Ajmer Vacancy 2021 Age limit:-

अजमेर मिलिट्री स्कूल नोटिफिकेशन 2021 के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आयु सीमा 18 वर्ष 35 वर्ष के मध्य रखी गई हैं। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार छूट दी गई हैं।

●वाशरमैन – 18 – 25 वर्ष
●सफाईवाला- 18 – 25 वर्ष
●होटल सुपरिटेंडेंट- 18 – 35 वर्ष
●माली- 18 – 25 वर्ष
●टेबल वेटर- 18 – 25 वर्ष
●मसालची- 18 – 25 वर्ष

Military School Ajmer Vacancy 2021 Education Qualification :-

अजमेर मिलिट्री स्कूल नोटिफिकेशन 2021 के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वी से स्नातक के मध्य रखी गई हैं। जो –

●वाशरमैन – 10 पास
●सफाईवाला- 10 पास
●होटल सुपरिटेंडेंट- स्नातक
●माली- 10 पास
●टेबल वेटर- 10 पास
●मसालची- 10 पास

शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें।

Military School Ajmer Bharti 2021 Application Fee :-

● ओबीसी / सामान्य- ₹ 100
● ST/SC – ₹00
● एक्स सर्विसमैन All Category -₹ 00

Military School Ajmer Recruitment 2021 Selection Process :-

मिलिट्री स्कूल अजमेर नोटिफिकेशन के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित टेस्ट व स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।

Important Date & Links:-

आवेदन की अंतिम तिथि02 अगस्त 2011
आवेदन Form LinkClick here
ऑफिशियल वेबसाइटClick here
ऑफिशियल नोटिफिकेशनClick here

Haw to Apply Military School Ajmer Recruitment 2021?

मिलिट्री स्कूल अजमेर भर्ती 2021 के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 2 अगस्त 2021 से पहले आवश्यक जानकारी भरकर व आवश्यक दस्तावेज के साथ नीचे दिए गए पत्ते पर भेज दे।

Address- The Principal Rashtriy Military School Ajmer – Pin. 305001

यह भी पढ़े-

राजस्थान आयुर्वेद विभाग द्वारा नर्स व कंपाउंडर पदों पर भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *