नवोदय विद्यालय समिति NVS जयपुर (राजस्थान) भर्ती: नवोदय विद्यालय समिति NVS ने सविंदा पर विभिन्न पदों के लिये भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है नवोदय विद्यालय समिति NVS के अंतर्गत टीचर, फिजिकल एजुकेशन टीचर, म्यूजिक टीचर, लाइब्रेरियन के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं जिसके अंतिम तिथि 25 नवंबर 2020 है भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा पे स्केल , कैसे करें आवेदन , अन्य महत्वपूर्ण व ऑफसीयल नोटिफिकेशन नीचे दी जा रही है।

शैक्षणिक योग्यता:-
Art Teacher :
● 04 years Diploma in any discipline of Fine Arts as Drawing / Painting / Sculpture / Graphic Arts / Crafts
( OR )
● 05 years Diploma in any discipline of Fine Arts as Drawing / Painting / Sculpture / Graphic Arts / Crafts after passing Class X Exam
( OR )
●Degree in Fine Arts / Crafts
( OR )
● B.Ed. Degree in Fine Arts .
Physical Education Teacher
●Bachelor’s Degree in Physical Education
( OR )
● D.P.Ed. from a recognized university / institution .
Music Teacher :
● Five years study in Music Institution recognized by the concerned state Government as equivalent to Graduate / Post Graduate ( OR ) Degree in Music ( OR ) Higher Secondary / Senior Secondary with Sangeet visharad exam ।
Librarian :
● University Degree in Library Science ( OR )
● Degree with 01 year Diploma in Library Science ।
● Working knowledge of English and Hindi or other Regional language।
शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफसीयल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें|
आयु सीमा:-
नवोदय विद्यालय समिति NVS जयपुर (राजस्थान) ने विभिन्न पदों के लिये आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई हैं तथा आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की गई हैं।
यह भी पढ़े- 1.IGNOUभर्ती 2020: 22 असिस्टेंट रजिस्ट्रार और सिक्योरिटी ऑफिसर पदों पर भर्ती 2.केंद्रीय कानून एवं विधि मंत्रालय में पर्सनल असिस्टेट पदों पर भर्ती, 12 पास करे आवेदन |
चयन प्रक्रिया:-
नवोदय विद्यालय समिति NVS जयपुर (राजस्थान) के इन विभिन्न पदों पर चयन सीधे इटरव्यू से होगा।
आवेदन कैसे करें:-
इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से एनवीएस टीचर रिक्रूटमेंट 2020 निर्धारित दस्तावेज के साथ भरना होगा। हमारी सलाह हैं कि फॉर्म भरने से पूर्व एक बार नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें । फॉर्म भरने के बाद उसको दुबारा चेक कर ले ।फिर सब्मिट पर किल्क करें।
ऑफसीयल नोटिफिकेशन- Click here