राजस्थान फार्मासिस्ट भर्ती 2019: फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा निरस्त…!!1736 पदों पर निकाली गई भर्ती को किया निरस्त|राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती को किया निरस्त,27 दिसंबर को आयोजित होनी थी परीक्षा लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते भर्ती को किया निरस्त !

उल्लेखनीय हैं कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड , जयपुर द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं , राजस्थान , जयपुर के लिये राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्था सेवा नियम , 1965 यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ , मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा ( भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते ) नियम , 2014 के अन्तर्गत फार्मासिस्ट के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1538 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 198 कुल 1736 पदों के लिये विज्ञापन संख्या 14/2018 दिनांक 13.08.2018 को एवं संशोधित विज्ञप्ति कमांक 1440 दिनांक 05 . 12.2019 को जारी कर अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र ( On Line Application Form ) आमंत्रित किये गये थे ।
बोर्ड के पत्रांक 672 दिनांक 30.09.2020 द्वारा फार्मासिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा -2018 की परीक्षा दिनांक 27.12.2020 को आयोजन किया जाना प्रस्तावित था । फार्मासिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा -2018 को अपरिहार्य कारणों से राज्य सरकार स्तर पर निरस्त किये जाने का निर्णय लिया गया है । अतः फार्मासिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा -2018 से संबंधित समस्त कार्यवाही निरस्त की जाती है ।
अधिक जानकारी के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।