Rajasthan BSTC Exam 2021 | राजस्थान BSTC प्रवेश परीक्षा 2021 | राजस्थान प्री – डीएलएड परीक्षा

Rajasthan BSTC Exam 2021, Online Application, Notification, Qualification, Age limit | राजस्थान BSTC प्रवेश परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। राजस्थान प्री – डीएलएड परीक्षा के आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 09 जून 2021 से 29 जुलाई 2021 तक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तथा आवेदन शुल्क का भुगतान 31 जुलाई 2021 तक कर सकते हैं। जबकि इन पदों के लिए एग्जाम का आयोजन जल्द किया जाएगा। राजस्थान BSTC प्रवेश परीक्षा को अब राजस्थान प्री – डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नाम से जाना जाता हैं Rajasthan BSTC 2021 की अधिक जानकारी, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया व ऑफिशियल नोटिफिकेशन का विवरण नीचे दिया जा रहा है। BSTC ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन 29 जुलाई से 2 अगस्त 2021 तक कर सकते हैं। इसके लिए 50 रुपए का टोकन शुल्क अदा करना होगा। राजस्थान BSTC कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट जारी। जिन अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग के लिए आवेदन किया था उनको कॉलेज अलॉटमेंट कर दी हैं। उम्मीदवार देखें आपको बीएसटीसी के लिए कौनसी कॉलेज आवंटित हुई है। लिंक नीचे दिया गया है। राजस्थान बीएसटीसी संशोधित काउंसलिंग कैलेंडर जारी

Screenshot 20211220 124847 Drive

राजस्थान BSTC काउंसलिंग की अंतिम तिथि बढ़ाई। काउंसलिंग पंजीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर और कॉलेज विकल्प देने की 12 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। काउंसलिंग में भाग अवश्य लें क्योंकि अगर आपका नंबर नहीं आता है तो आपकी काउंसलिंग फीस वापस दे दी।

notification04102021

Rajasthan BSTC Exam 2021 Age limit:-

राजस्थान BSTC प्रवेश परीक्षा 2021 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई हैं। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार छूट दी गई हैं। जबकि तलाकशुदा, विधवा, परित्यक्ता महिलाओं व राजकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारियों के लिए आयु का निर्धारण नहीं किया गया है।

Rajasthan BSTC Exam 2021 Education Qualification :-

राजस्थान BSTC प्रवेश परीक्षा 2021 या राजस्थान प्री – डीएलएड प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदक 12 वी पास या समकक्ष योग्यता रखता हो।

प्रशिक्षण पाठ्यक्रमडीएलएड पाठ्यक्रम
सामान्य50%
ST/SC45%
OBC45%
विधवा, परित्यक्ता महिलाओं45%
विकलांग45%

Rajasthan BSTC Exam 2021 Application Fee :-

● राजस्थान प्री – डीएलएड सामान्य व डीएलएड संस्कृत में से किसी एक पाठ्यक्रम में आवेदन के लिए शुल्क – ₹ 450
●राजस्थान प्री – डीएलएड सामान्य व डीएलएड संस्कृत दोनो पाठ्यक्रम में आवेदन के लिए शुल्क – ₹ 450 सभी वर्गों के लिए

Rajasthan BSTC Exam 2021 Exam Pattern :-

राजस्थान BSTC प्रवेश परीक्षा 2021 का एग्जाम पैटर्न पेपर चार भागों में विभाजित होगा। कुल 600 नंबरों का पेपर होगा। जिसमें 200 प्रशन पूछे जाएंगे। तथा इसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

भागविषयप्रशनों की संख्याअंक
Aमानसिक योग्यता50150
Bराजस्थान सामान्य ज्ञान50150
Cशिक्षण अभिक्षमता50150
Dअंग्रेजी2060
Dसंस्कृत3090
Dहिंदी3090

Rajasthan BSTC Exam 2021 Selection Process :-

राजस्थान BSTC प्रवेश परीक्षा 2021 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

Important Date & Links:-

एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंकClick here
काउंसलिंग नोटिसClick here
राजस्थान BSTC कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्टClick here
राजस्थान बीएसटीसी संशोधित काउंसलिंग कैलेंडरClick here
एग्जाम तिथि31 अगस्त 2021
ऑफिशियल नोटिफिकेशनClick here
ऑफिशियल वेबसाइटclick here

Haw to Apply Rajasthan BSTC Exam 2021?

राजस्थान BSTC प्रवेश परीक्षा 2021 के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर 29 जुलाई 2021 तक कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन भरने के बाद आवेदन फीस जमा करवा कर आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें ताकि भविष्य में काम आये।

Some FAQs Question About Rajasthan BSTC Exam 2021 :-

Q.1 Rajasthan BSTC Exam 2021 के ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे ?

Ans.- राजस्थान प्री – डीएलएड परीक्षा के आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 09 जून 2021 से 29 जुलाई 2021 तक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तथा आवेदन शुल्क का भुगतान 31 जुलाई 2021 तक कर सकते हैं।

Q.2 Rajasthan BSTC Exam 2021 लिखित परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा।

Ans- राजस्थान BSTC प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए एग्जाम का आयोजन 31 अगस्त 2021 को किया जाएगा।

Q.3 Rajasthan BSTC Exam 2021 की परीक्षा में नेगेटिव मार्किट होगी या नहीं ?

Ans – राजस्थान BSTC प्रवेश परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं हैं।

Q.4 Rajasthan BSTC Exam 2021 में आवेदन शुल्क कितना है।

Ans- राजस्थान BSTC प्रवेश परीक्षा 2021 में आवेदन के लिए आवेदन शुल्क ₹ 450 रखा गया है।

Q.5 राजस्थान BSTC परीक्षा के 2021 के प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें ?

Ans- राजस्थान BSTC परीक्षा के 2021 के प्रवेश पत्र bstc की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं जिसका लिंक ऊपर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-

REET Bharti 2021: रीट भर्ती नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन & एग्जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *