Rajasthan BSTC Fee Refund 2020 | DELED Counselling Fees Refund

Rajasthan BSTC Fee Refund 2020 | DELED Counselling Fees Refund उन उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर हैं। जिन्होंने 2020 BSTC काउंसलिंग में भाग लिया और उनको कॉलेज नहीं मिली है तो उनके मन में यह सवाल जरूर होगा कि BSTC फीस refund कब तक होगी। इस आर्किकल मे आपको rajasthan deled bstc counselling fee refund 2020 का सम्पूर्ण प्रक्रिया बताई गई है।

Rajasthan BSTC Fee Refund 2020

उल्लेखनीय हैं कि राजस्थान में हर वर्ष बीएसटीसी के लिए लाखों अभियर्थियों द्वारा BSTC एग्जाम दिया जाता है। ततपश्चात रिजल्ट जारी होने के बाद कॉलेज में काउंसलिंग कराने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाते है।

DELED इसमें प्रवेश पाने के लिए pre deled exam का आयोजन किया जाता है। Pre deled exam का result जारी होने के बाद । रिजल्ट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को डीएलएड काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए काउंसलिंग फॉर्म भरना पड़ता है।

काउंसलिंग प्रक्रिया बीएसटीसी कोर्स कराने के लिए कॉलेज में एडमिशन के लिए होती है तथा इनमें मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलता है।

सत्र 2020-21 में बीएसटीसी की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में ₹3000 फीस ली गई। अगर किसी स्टूडेंट को काउंसलिंग में कॉलेज नहीं मिला है तो उसे फीस रिफंड कर दी जाती है लेकिन उसके लिए यह शर्तें है :-

● डीएलएड कॉलेज में प्रवेश के लिए काउंसलिंग कराई है लेकिन कॉलेज नहीं मिल

●अगर आपको काउंसलिंग में कॉलेज मिल गया था। लेकिन आपने admission नहीं लिया

Filling Online DELED BSTC Refund Form

अगर आपको BSTC Counselling में कॉलेज नहीं मिली है तो आपको फीस वापिस की जाएगी। उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा है।


Documents Required

●BSTC form details

●Counseling Number
●Roll number & bank account passbook.

इसके बाद आपको BSTC की ऑफिसियल साइट http://predeled.com पर refund के लिए online form भरना पड़ेगा है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती हैं कि आप रिफन्ड फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी पूर्ण सावधानी पूवर्क सही भरे।

Online DELED Refund Form भरने के बाद आपके दिए हुए जानकारी के अनुसार बैंक अकाउंट में काउंसलिंग फीस के रुपए रिफन्ड कर दिए जाएंगे। फीस रिफंड इस तरीके से होंगे-

◆अगर आपको काउंसलिंग में कॉलेज मिल गया था। लेकिन आपने admission नहीं लिया था तो ₹400 प्रोसेसिंग फीस काटकर remaind amount बैंक अकाउंट में रिटर्न कर दिया जाएगा।

◆कॉलेज नहीं मिलने कि स्थिति में ₹100 काटकर बाकी के पैसे रिफन्ड के रूप में बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे।

Fee Refund Apply ApplicationClick here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *