Rajasthan College Exam 2021 | राजस्थान कॉलेज एग्जाम 2021 अपडेट

Rajasthan College Exam 2021, राजस्थान कॉलेज एग्जाम 2021 सीबीएसई बोर्ड व राजस्थान बोर्ड एग्जाम निरस्त होने के बाद अब कॉलेज एग्जाम को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। अब उच्च शिक्षा आयोग ने इस संबंध में एक कमेटी बनाई हैं कमेटी ने यूनिवर्सिटी के कुलपतियों से सुझाव मांगे हैं और कमेटी 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। अभी आयी जानकारी के अनुसार कुलपतियों का कहना हैं कि अभी अभियर्थियों को वेक्सीन जरूरी हैं अब आखिर निर्णय कमेटी के निर्णय के बाद ही लिया जाएगा। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को 12 वीं कक्षा के अंकों के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। सेकंड ईयर के विद्यार्थियों को प्रोविजनल प्रमोट किया जाएगा । जबकि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में और रिजल्ट सितंबर में जारी होगा। परीक्षा का समय 3 घंटे की जगह 1:30 घंटे किया जाएगा

Rajasthan College Exam 2021

राजस्थान कॉलेज एग्जाम को लेकर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट राजस्थान सरकार को शांति है जिसमें कॉलेज कॉलेज विद्यार्थियों को प्रमोट करने, द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी के लिए मल्टीपल चॉइस परीक्षा होगी और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा करवाई जाएगी तथा भविष्य में कॉलेज एग्जाम वार्षिक के बजाय सेमेस्टर वाइज होने की अनुशंसा पेश की है कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है आखिरी निर्णय सरकार द्वारा लिया जाएगा।

Rajasthan College Exam 2021

राजस्थान विश्वविद्यालय और कॉलेजों की परीक्षाएं होगी या नहीं, यह कल गुरुवार को तय हो जाएगा| परीक्षाओं पर कल कमेटी सौंपेगी अपनी रिपोर्ट, इसके बाद सरकार लेगी फैसला|

Rajasthan College Exam 2021

Rajasthan College Exam 2021 Update

विश्विद्यालय अनुदान आयोग ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी करके बताया कि सोशल मीडिया पर एक गलत न्यूज़ प्रकाशित की जा रही हैं जिसके अनुसार अंतिम वर्ष को छोड़ कर बाकी अभियर्थियों को प्रमोट किया जाएगा। लेकिन UGC ने नोटिस जारी कर इस खबर का खड़न किया है। आयोग ने 11 मई 2021 को जारी नोटिस में बताया कि एग्जाम संबंध में अभी तक कोई कदम नही उठाया गया है।

Rajasthan College Students Promote 2021

हाल ही इस संबंध में एक कमेटी बनाई गई हैं जिसमें विभिन्न यूनिवर्सिटी के कुलपति भी शामिल हैं यह कमेटी अपनी रिपोर्ट 15 जून तक प्रस्तुत करेंगी । अंतिम निर्णय इस कमेटी की अनुसार लिया जाएगा।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-

दोस्तो सरकारी जॉब की तैयारी कर रहें विद्यार्थियों के लिए आपको एक ऐसी App के बारे में बताने वाले है जहां पर सरकारी नौकरी की तैयारी ऑनलाइन कारवाई जाती है। इस App पर आपको सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी प्रकार के कोर्स नाममात्र शुल्क पर मिल सकते है। यहा आपको भारत भर के विषय विशेषज्ञों के द्वारा पढ़ने का मौका मिलेगा।

test

हम आज आपको बताएँगे कि इस app कैसे डाउनलोड कर सकते है? किस प्रकार आप हमारा Promo Coad – One@Recentsarkarijob का इस्तेमाल करके 10% कोर्स फीस में छूट प्राप्त करके यहाँ से Course Join कर सकते है। अभी करे Testbook App डाउनलोड और अपनी तैयारी को करे और तेज।

0001 3153970642 20210620 165620 0000

TestBook Helpline Number –

अगर आप Testbook का इस्तेमाल करते है तथा आपको इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप Testbook से Contact उनके ऑफसीयल Number +91 8080 433 233 पर कर सकते है
इसके अलावा आप Testbook के Email से ही भी उनसे Contact कर सकते है testbook की Contact Emai ID – support@testbook.com है।

Some FAQs Question About Rajasthan College Exam 2021

Q.1 राजस्थान कॉलेज एग्जाम 2021 कब होंगे ?

Ans. राजस्थान में कॉलेज और विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी होंगे प्रमोट। अंतिम वर्ष को छोड़कर सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा

Q.1 राजस्थान में कॉलेज के अंतिम वर्ष के एग्जाम होंगे या नहीं?

Ans- राजस्थान सरकार ने प्रथम व द्वितीय वर्ष को प्रमोट कर दिया है लेकिन अंतिम वर्ष के एग्जाम होंगे।

UGC Notice – Click here

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-

GOERW

हेल्लो दोस्ते, कहते हैं कि इंसान को कभी भी कोई मौका नहीं खोना चाहिए, जिसमें भी वह जो बिल्कुल फ्री का हो। आज में आपको कुछ ऐसे ही अवसर से बारे में बताने जा रहा हूँ। जिसका नाम हैं Groww App हालांकि यह एक शेयर बाजार से समन्धित अप्प हैं उससे हमें फिलहाल मतलब नहीं है हमें सिर्फ हमारे ऑफर से काम हैं Groww App पर account बनाने के लिए आपको 100 रुपये मिल रहे हैं वह भी बिल्कुल फ्री के औऱ हा अपने दोस्तों को रेफर करके भी आप हर एक रेफर पर 100 काम सकतें हैं मान लो आप 50 लोगों को रेफर करते हो उसमे अगर वह 50 लोग एकाउंट बनाते हैं तो आप 50×100 = 5000 कमा सकते हैं फिलहाल यह तो एक उदाहरण था, और आपके द्वारा कमाया गया सारा पैसा आप अपने बैंक एकाउंट में भेज सकते हो। आप जितने चाहे रेफर कर सकतें हो और कमा सकते हो। तो अभी डाउनलोड करें Groww app औऱ करें पार्ट टाइम अच्छी इनकम। Groww app डाउनलोड करने का डारेक्ट लिंक नीचे दे रखा है। आप वहा से डॉउनलोड कर सकते हैं।

Groww app डाउनलोड Link- Click here

जॉब नोटिफिकेशन पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े –

Join Whatsapp GroupClick here
Join Telegram ChenalClick here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *