राजस्थान D.EL.ED प्रथम व द्वितीय वर्ष परीक्षा टाइम टेबल & Admit Card

राजस्थान D.EL.ED प्रथम व द्वितीय Exam- राजस्थान D.EL.ED प्रथम व द्वितीय exam program घोषित कर दिया है कार्यालय पंजीयन शिक्षा विभाग बीकानेर ने D.EL.ED प्रथम व द्वितीय के नियमित व पूर्व विद्यार्थियों के एग्जाम कार्यक्रम तय कर दिया है। आपको बता दे कि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के एग्जाम 07 जनवरी तथा 2nd ईयर के वाले 08 जनवरी से परीक्षा शुरू होगी। दोनों ईयर के कुल 46000 स्टूडेंट एग्जाम में शामिल हो होंगे। एग्जाम का आयोजन कुल 130 केन्द्रों पर किया जाएगा। D.El.Ed प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के एडमिट कार्ड जारी

dzgerg

उल्लेखनीय हैं कि कोरोना महामारी के चलते इस बार एग्जाम पहले नही पाये। डीएलएड के प्रथम वर्ष की परीक्षा 07 जनवरी से 28 जनवरी 2021 तक चलगे। तथा डीएलएड के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 08 जनवरी से 29 जनवरी 2021 तक चलगे। इन एग्जाम का समय 11:00 बजे से दोहपर के 02 बजे तक रहेगा। अभियर्थियों एग्जाम समय मे कोरोना के आदेशों की पालना करना अनिवार्य हैं। अभियर्थियों से निवेदन है कि वह एग्जाम से पहले प्रवेश पत्र में निम्नलिखित आदेशों को अवश्य पढ़ें।

del1

परीक्षा में कोविड बचाव दिशानिर्देश-

● अभियार्थी कोविड-19 बचाव निर्देशित के अनुरूप परीक्षा देने पहुंचे।

● परीक्षार्थी एग्जाम होल में अनिवार्य रुप से मास्क लगा कर रखें।

● स्वयं के पीने के लिए पानी व सेनेटाइजर साथ लेके आवे।

●परीक्षार्थी प्रथम दिन एग्जाम सेंटर पर आधे घंटे पहले पहुँचे तथा बाकी दिनों 15 मिनट पहले पहुचे।

●परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेसिंग की पालना करनी होगी।

●परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर नकल सम्बंधि किसी भी वस्तु का प्रयोग नही कर सकता जैसे- मोबाइल, पाठ्यपुस्तक……etc.

del2

डीएलएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए यह मौका साबित हो सकता हैं रीट परीक्षा तिथी की धोषणा हो चुकी हैं जिसमे डीएलएड द्वितीय वर्ष वाले शामिल हो सकते हैं इसके लिए रीट की परीक्षा से पहले डीएलएड परीक्षा होना आवश्यक हैं

राजस्थान डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष का टाइम टेबल link- Click here

प्रथम वर्ष के एडमिट कार्ड LinkClick here
द्वितीय वर्ष के एडमिट कार्ड LinkClick here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *