Rajasthan Gargi Purskar Yojna 2021 | राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2021, कैसे करें आवेदन?

Rajasthan Gargi Purskar Yojna 2021के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं उम्मीदवारों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन शाला दर्पण पोर्टल पर भरना होगा।उसके लिए शाला दर्पण पोर्टल के बालिका शिक्षा फाउंडेशन मॉड्यूल पर आवेदन करेंगे। इस योजना के लाभान्वित कक्षा 10 वी व 12 वी में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को यह पुरस्कार दिया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2021
10 वी कक्षा की वह छत्राओं इस योजना में आवेदन कर सकती हैं जो 11 वी कक्षा में अध्ययनरत हैं वह उम्मीदवार योग्य नहीं होंगे जिन्होंने 10 वी कक्षा में 75% प्राप्त किये हो लेकिन 11 वी कक्षा में अध्ययनरत नहीं हैं।

गार्गी पुरस्कार योजना 2021 का मुख्य उद्देश्य क्या है?


इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है। ऐसी कि छात्राएं जो आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी शिक्षा को आगे नहीं बढ़ा पाती, उन्हें इस योजना से जोड़कर शिक्षा के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही राज्य की मेधावी कन्याओं को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा जिससे कि वह अपनी शिक्षा के स्तर में और सुधार कर पाए तथा प्रोत्साहित हो।
कन्याओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्तिकरण में उन्हें सहायता मिली है। दूसरी तरफ कन्याओं को जब से यह राशि मिल रही है उन्हें शिक्षा के प्रति अधिक सजगता प्राप्त हुई है तथा में शिक्षा से अधिक जुड़ी हैं।

Rajasthan Gargi Purskar Yojna 2021 Education Qualification:-


इस योजना केवल बालिका ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
आवेदन करने वाली बालिका राजस्थान की स्थाई निवासी बालिका ही इस योजना के लिए पात्र होंगे।
इस योजना में सभी वर्ग की बालिका लाभ ले सकती हैं। इस योजना में किसी विशेष जाति धर्म के नाम पर कोई भी वितरण नहीं किया जाता।

इस योजना की सबसे मुख्य पात्रता शैक्षणिक योग्यता है। वह छात्राएं जिनके 10वीं एवं 12वीं में 75% या इससे अधिक अंक आए हैं वह इस योजना के लिए पात्र होंगे।
छात्रा खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए क्योंकि पुरस्कार राशि अभियार्थी के खाते में ही आएगी।

Rajasthan Gargi Purskar Yojna 2021 Document:-

●छात्रा का पहचान पत्र / आधार कार्ड/ राशन कार्ड।

●राजस्थान स्थाई निवास प्रमाण पत्र।

●बैंक खाते का पूरा विवरण।

●आवेदन कर्ता का मोबाइल नंबर।
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

● आवेदक का बैंक खाता विवरण।

●आवेदन का मूल निवास प्रमाण पत्र।

● आवेदक की 10 व 12 वी की मार्कशीट।

How to Apply Rajasthan Gargi Purskar Yojna 2021?

● गार्गी पुरस्कार आवेदन 2021 करने के लिए हमने आपको डारेक्ट लिंक नीचे दे रखा है आप वहा से आवेदन कर सकते हैं।
●आप आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rajsanskrit.nic.in पर जा कर भी कर सकते हैं।
● इसके बाद आपको होम पेज पर Award का ऑप्शन मिलेगा। उस पर आपको क्लिक करना होगा।
● उसके बाद न्यू पेज खुल जायेगा, वहा आपको गार्गी पुरुस्कार फॉर्म का ऑप्सशन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
● वहा से आप फॉर्म प्रिंट आउट निकाल कर अपनी सारी जानकारी भर कर समन्धित विभाग में जमा करवा सकते हैं।

Important Date & Links:-

आवेदन की अंतिम तिथि10 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन लिंकClick here
ऑफिशियल वेबसाइटClick here
ऑफिशियल नोटिफिकेशनClick here

ऑफसीयल नोटिफिकेशन Click here

Some FAQs Question About Rajasthan Gargi Purskar Yojna 2021

Q.1 राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2021 के आवेदन कब शुरू होंगे?

Ans- राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2021 के आवेदन शुरू हो चुके हैं आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2021 हैं।

Q.1 राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2021 के लाभार्थी कौन होंगे?

Ans- राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2021 के लाभार्थी वह छात्राएं जिनके 10वीं एवं 12वीं में 75% या इससे अधिक अंक आए हैं

Q.1 राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2021 का आवेदन कैसे करें?

Ans- राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2021 का आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rajsanskrit.nic.in पर जा कर भी कर सकते हैं।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-

GOERW

हेल्लो दोस्ते, कहते हैं कि इंसान को कभी भी कोई मौका नहीं खोना चाहिए, जिसमें भी वह जो बिल्कुल फ्री का हो। आज में आपको कुछ ऐसे ही अवसर से बारे में बताने जा रहा हूँ। जिसका नाम हैं Groww App हालांकि यह एक शेयर बाजार से समन्धित अप्प हैं उससे हमें फिलहाल मतलब नहीं है हमें सिर्फ हमारे ऑफर से काम हैं Groww App पर account बनाने के लिए आपको 100 रुपये मिल रहे हैं वह भी बिल्कुल फ्री के औऱ हा अपने दोस्तों को रेफर करके भी आप हर एक रेफर पर 100 काम सकतें हैं मान लो आप 50 लोगों को रेफर करते हो उसमे अगर वह 50 लोग एकाउंट बनाते हैं तो आप 50×100 = 5000 कमा सकते हैं फिलहाल यह तो एक उदाहरण था, और आपके द्वारा कमाया गया सारा पैसा आप अपने बैंक एकाउंट में भेज सकते हो। आप जितने चाहे रेफर कर सकतें हो और कमा सकते हो। तो अभी डाउनलोड करें Groww app औऱ करें पार्ट टाइम अच्छी इनकम। Groww app डाउनलोड करने का डारेक्ट लिंक नीचे दे रखा है। आप वहा से डॉउनलोड कर सकते हैं।

Groww app डाउनलोड linkClick here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *