Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021: का जल्द ही विज्ञापन जारी करेगा। राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 की अभ्यर्थना कर्मचारी चयन बोर्ड को भेज दी गई है कर्मचारी चयन बोर्ड अब किसी भी वक्त राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। ग्राम विकास अधिकारी के 3896 ( NTSP- 3222 एवं TSP- 674) पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति शीघ्र ही जारी होगी। ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती की पत्रावली समस्त संशोधन होने के पश्चात आज मंत्रालयिक चयन बोर्ड में भिजवा दी गई है । इस बार 2 पेपर होंगे प्री और मेंस। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) मुख्य परीक्षा तिथि 9 जुलाई को विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है| एग्जाम नोटिस पीडीएफ लिंक नीचे दिया गया है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ग्रामसेवक परीक्षा की तिथि की जारी, राजस्थान ग्रामसेवक प्रारंभिक परीक्षा 27 और 28 दिसंबर 2021 को होगी। राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती में कर्मचारी चयन बोर्ड ने सैकड़ों अभ्यर्थियों के फॉर्म रिजेक्ट किए। ग्राम सेवक भर्ती में डबल फॉर्म रिजेक्ट की पूरी लिस्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।राजस्थान ग्रामसेवक भर्ती 2021 की परीक्षा के लिए विस्तृत कलेण्डर जारी, 27 एवं 28 दिसम्बर को 2-2 पारीयो में होंगी परीक्षा, पेपर 2 घंटे का होगा।राजस्थान ग्राम सेवक एडमिट कार्ड 2021 जारी , एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती में नेगेटिव मार्किंग को लेकर नोटिफिकेशन जारी। राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती का 27 व 28 दिसम्बर 1st पारी औऱ 2nd पारी की ऑफिशियल आंसर की जारी कर दी है जिसका पीडीएफ लिंक नीचे दिया गया है। उम्मीदवार वहा से डाउनलोड कर सकता है। राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती में 1500 नए पद बढ़ाये, वित्त विभाग से मिली मंजूरी। ग्रामसेवक का रिजल्ट बहुत जल्द जारी किया जाएगा। राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती संशोधित विज्ञप्ति जारी, ग्राम सेवक के 5396 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया हैं ।राजस्थान ग्राम सेवक (VDO) रिजल्ट 2022 जारी कर दिया गया है, 117000 अभ्यर्थियों को पास किया गया है,ग्राम विकास अधिकारी के रिजल्ट के बाद आज फाइनल आंसर की जारी कर दी गई फाइनल आंसर की पीडीएफ का लिंक नीचे दिया गया है उम्मीदवार वहां से फाइनल आंसर की देख सकते। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) मुख्य परीक्षा तिथि घोषित, परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक किया जाएगा। राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2022 के मार्क्स जारी कर दिए गए हैं, आपके VDO परीक्षा में कितने अंक आए हैं अब आप चेक कर सकते हैं।

राजस्थान में अब ग्राम विकास अधिकारी ( ग्रामसेवक ) के 3896 पदों पर भर्ती होंगी पूर्व में यह भर्ती 2470 पदों पर होनी थी जिसमें पदों को बढ़ाकर NON TSP के 3222 एवं TSP के 674 पदों पर भर्ती होंगी ।

Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 Age limit:-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच रखी गई हैं। तथा आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार छूट दी गई हैं । आयु गणना 01जनवरी 2022 के अनुसार।
Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 Education Qualification :-
राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवारों की शैक्षेणिक योग्यता स्नातक पास रखी गई है और इसके साथ उम्मीदवार को कंप्यूटर विषय का सामान्य ज्ञान होना जरूरी है इसके लिए आवेदक के पास RKCL (RS-CIT), 12th क्लास में कंप्यूटर विषय से हो या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर में डिप्लोमा होना जरूरी है।
Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 Application Fee:-
● सामन्य वर्ग, क्रीमिलेयर श्रेणी अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग- 400₹
● राजस्थान के नॉन क्रीमिलेयर श्रेणी पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग- 350₹
●राजस्थान की अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति- 250₹
●ऐसे उम्मीदवार जिनके परिवार की आर्थिक आया 2.50लाख से कम है(सभी वर्ग शामिल)- 250₹
●आवेदन शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होगा।
Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 Syllabus:-
◆ सामयिक विषय :- क्रीडा राज्य , राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर मुख्य सामयिक सरकारी विषय , घटनाएं और क्रीडा
◆ भूगोल और प्राकृतिक संसाधन –
★विश्व की विस्तृत भौतिक विशिष्टताएं , महत्वपूर्ण स्थान , पर्वत और महासागर ।
★भारत की पारिस्थितिक और वन्य जीवन ।
★राजस्थान का प्राकृतिक भूगोल , राजस्थान की जलवायु वनस्पतियां एवं मृदा क्षेत्र विस्तृत भौतिक खण्ड , जनसंख्या , बेरोजगारी , दरिद्रता , सूखा . अकाल और मरूस्थलीकरण की समस्याएं ।
★राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन : खान एवं खनिज , वन,भूमि एवं जल , पशु संसाधन । वन्य जीव एवं सरंक्षण ।
★भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास :-
राजस्थान की खाद्य एव वाणिज्य फसल , कृषि आधारित उद्योग , मुख्य सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनाएं . मरूस्थल एवं बंजर भूमि के विकास के लिए परियोजनाएं । वृहत् उद्योग । जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था ।
◆ इतिहास और संस्कृति : – निम्नलिखित के विशिष्ट संदर्भ के साथ भारत और राजस्थान के मुख्य स्मारक तथा साहित्यिक कृति , इतिहास और संस्कृतिः-
★जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था
★बोलिया और साहित्य
★संगीत , नृत्य और रंगशाला
★धार्मिक आस्था , सम्प्रदाय , सन्त , कवि , योद्धा सन्त , ” लोक देवता ” और ” लोक देवियाँ ।
★हस्तशिल्प
★मेले और त्यौहार , रूढ़िया , वस्त्र एवं आभूषण , उनके लोक एवं जनजातिय पहलुओं के विशिष्ट संदर्भ सहित ।
◆ साधारण मानसिक योग्यता ।
◆ तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता ।
◆ अंग्रेजी , हिन्दी और गणित ( दसवीं कक्षा स्तर की ) । राज्य , जिला , तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढाचा ।
◆ कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान ।
Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 परीक्षा पैटर्न:-
●प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा ।
●प्रश्न पत्र की अवधि दो घंटे होगी ।
●प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहु विकल्पी होगें तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होगें ।
●मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन किया जायेगा , जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे ।
●परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णाक 40 प्रतिशत है । इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के पात्र नहीं होगें ।
Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 चयन प्रक्रिया-:-
Rajasthan Gram Sevak Bharti 2020 में चयन लिखित परीक्षा से मैरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा । लिखित परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान के विभिन्न शहरो में आयोजित की जायेगी । Rajasthan Gram Sevak Bharti 2020 लिखित परीक्षा का Syllabus व Exam Pattern बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। या आप इसी पोस्ट में देख सकते है
Important Date & Links:-
ग्राम सेवक भर्ती 2022 के मार्क्स | Click here |
एग्जाम नोटिस पीडीएफ लिंक | Click here |
फाइनल आंसर की | Click here |
रिजल्ट लिंक | Click here |
VDO Cut off | Click here |
27 दिसम्बर 1 st पारी पेपर पीडीएफ Oficial Coaching Answer Key | Click here Click here |
27 दिसम्बर 2nd पारी पेपर पीडीएफ Oficial Coaching Answer Key | Click here Click here |
28 सितम्बर 1st पारी पेपर पीडीएफ लिंक Oficial Coaching Answer Key | Click here Click here |
28 सितम्बर 2nd पारी पेपर पीडीएफ लिंक Oficial Coaching Answer Key | Click here Click here |
फॉर्म रिजेक्ट पीडीएफ लिंक | Click here |
स्वीकार फॉर्म पीडीएफ लिंक | Click here |
ऑएडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक | . Click here |
ऑफीशियल वेबसाइट | Click here |
ऑफीशियल नोटिफिकेशन | Click here |
विद्यार्थियों को सलाह दी जाती हैं कि ग्रामसेवक भर्ती के लिए नवीनतम जानकारी के लिए RSSB की अशिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in देखते रहे।
- राजास्थान 10 वी बोर्ड रिजल्ट 2023 | Rajasthan 10th Board Result In Hindi kaise check kre ?
- RPSC 2nd ग्रेड शिक्षक भर्ती 2022 | RPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2022 In Hindi
- राजस्थान संगणक भर्ती 2023 | Rajasthan Sanganak Bharti 2023 In Hindi
- 3rd Grade Level 2 Result 2023 | थर्ड ग्रेड लेवल 2 रिजल्ट 2023
- Rajasthan Police SI Bharti 2021 |राजस्थान पुलिस SI भर्ती, 859 पद
Deepika sharma