Rajasthan Patwari Bharti 2020 Vacancy Details: –
Rajasthan Patwari Bharti 2020 हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे राजस्थान पटवारी एग्जाम 2021 के बारे में यद्यपि उल्लेखनीय है कि राजस्थान पटवारी एग्जाम पिछले साल होने थे जो किसी कारणवश निरस्त कर दिए गए पटवारी एग्जाम को लेकर विद्यार्थियों की काफी समय से मांग चल रही है कि पटवारी फॉर्म की ओपन करके पटवारी की एग्जाम डेट जल्द जारी की जाए इसके साथ यह भी है कि पटवारी भर्ती 2021 के पदों में बढ़ोतरी की जाए इसको लेकर समय-समय पर मांगी की जा रही हैं। जैसा कि राज्य सरकार का दावा था कि वो ईडब्ल्यूएस आरक्षण में छूट देंगे उसी अनुशंसा के आधार पर पटवारी फॉर्म ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए दोबारा रीओपन होने वाले हैं इसी के साथ खबर आ रही है कि राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 के पद बढ़ाएं गए। सूत्रों के अनुसार अब लगभग 5500 पदों पर होगी भर्ती। अगले सप्ताह से शुरू आवेदन।

Rajasthan Patwari Bharti 2020 में 440 पद बढ़ाए जाएंगे आवेदन अगले सप्ताह शुरू होंगे |अब कुल 4861 पदों पर होगी भर्ती, राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में 2 पेपर करवाने को लेकर तैयारियां जारी, राजस्थान पटवारी परीक्षा में बड़े बदलाव व संभावित परीक्षा तिथि।

Rajasthan Patwari Bharti 2020 में 440 पद बढ़ाए जाएंगे आवेदन अगले सप्ताह शुरू होंगे |अब कुल 4861 पदों पर होगी भर्ती


Rajasthan Patwari Bharti 2020 जल्द जारी की जाएगी एग्जाम की नई दिनांक,RSMSSB अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का बयान 13 लाख अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी

Rajasthan Patwari Bharti 2020 परीक्षा स्थगित,अब 10, 17 और 24 जनवरी को परीक्षा नहीं होगी| बोर्ड की बैठक दिनांक 29.12.2020 में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रशासनिक कारणों से उक्त परीक्षा स्थगित की जाती है । इस स्थगित परीक्षा के आयोजन के सम्बन्ध में तिथि बाद में घोषित की जायेगी । नवीनतम एवं अद्यतन सूचनाओं की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in का नियमित रूप से अवलोकन करें ।

● जिन अभियर्थियों के एग्जाम 10 जनवरी को हैं उनके एडमिट कार्ड 1 जनवरी 2021 को जारी किया जाएगा।
●जिन अभियर्थियों के एग्जाम 17जनवरी को हैं उनके एडमिट कार्ड 08 जनवरी 2021 को जारी किया जाएगा।
●जिन अभियर्थियों के एग्जाम 25 जनवरी को हैं उनके एडमिट कार्ड 15 जनवरी 2021 को जारी किया जाएगा।

राजस्थान पटवारी के एडमिट कार्ड एग्जाम से ठीक 15 दिन पूर्व जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए समय – समय पर आप इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं
राजस्थान कर्मचारी चयन ने बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 12 भर्ती परीक्षाओं की परीक्षा तिथि एवं विस्तृत कलेंडर जारी कर दिया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन ने बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली पटवार भर्ती के आवेदन प्रक्रिया 26 जनवरी 2020 को खत्म हो गई थी लेकिन कोरोना वैश्विक महामारी के चलते परीक्षा समय पर नही हो सकी।
राजस्थान चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती 4421 पदों पर आयोजित हो रही हैं
इस बार पटवार भर्ती में बेरोजगार युवाओं के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। पटवारी के एक पद के लिए 305 अभ्यर्थियों के बीच कंपीटिशन होगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से होने वाली पटवारी सीधी भर्ती-2019 के लिए 13.49 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। यह भर्ती 4421 पदों के लिए होगी।
राजस्थान पटवार भर्ती 2020 की परीक्षा तिथि ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी कर दी हैं।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने COVID 19 एवं आवेदकों की संख्या के अनुरूप राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी 2021 को किया जाएगा. प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित होगी. इस प्रकार कुल 6 शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी|

जब पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में तीन दिन में ही पैटन चेंज नहीं होने का इतना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ आयोजित होना चाहिए । तीसरे व चौथे चरण की एग्जाम 17 जनवरी को आयोजित करवाई जाएगी जिससे उन्हें भी पैटर्न समझ उसके अनुसार तैयारी करने का 7 दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा । वहीं पांचवें व छठे चरण वाले अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए 14 दिन का अतिरिक्त समय मिल रहा है । ऐसे में पहले व दूसरे चरण में एग्जाम देने वालों को मैरिट में नुकसान होगा।
पहले इस तरह हुआ था अभ्यर्थियों को नुकसान:
पटवार भती -2019 में छह चरणा में होने वाली इस परीक्षा से अभ्यर्थियों को होने वाले नुकसान हम कनिष्ठ सहायक ( एलडीसी ) -संयुक्त सीधी भर्ती -2018 और हाल ही में 6 से 8 नवंबर 2020 तक हुई परीक्षा से समझ सकते हैं । एलडीसी भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चार चरणों में पहला चरण 12 अगस्त और चौथा चरण 16 सितंबर 2018 को आयोजित करवाई थी । वहीं पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा इसमें ते महज परीक्षा के बीच एक माह चार दिन का गेप था । पेपर पैटर्न एक समान आने के कारण बाद में होने वाले पेपर्स में सवाल एक ही पैटर्न के आए हैं । इस कारण पहले चरण में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था । | 4421 पदों के लिए होगी भर्ती : राजस्थान कर्मचारी | चयन बोर्ड , जयपुर ने दिसंबर 2019 में 4207 पदों पर भती की विज्ञप्ति जारी की थी । जनवरी 2020 में पदों को | बढ़ाकर 4421 पद कर दिए थे । बोर्ड ने आवेदन 19 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन लिए थे ।
नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का उल्लेख नहीं :-
रेलवे , एसएससी , बैंकिंग सहित अन्य परीक्षाएं समान पद के लिए अलग – अलग चरणों में परीक्षा आयोजित की जाती है । इनमें नॉर्मलाइजेशन के द्वारा सभी चरणों का लेवल समान कर दिया जात है । तथा सभी चरणों के विद्यार्थियों का मूल्यांकन एक ही स्तर पर किया जाता है । नियमों के अनुसार यदि कोई संस्थान कई चरणों में एग्जाम लेती है तो उससे एग्जाम से पहले ही नॉर्मलाइजेशन करने और पेपर के चरणों के बारे में घोषणा करनी होती है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड , जयपुर ने पटवार भर्ती के फॉर्म भरवाते समय यह उल्लेख नहीं किया था कि हम छह चरणों में एग्जाम करवाएंगे अभ्यर्थियों के मन में यह शंका भी है कि अल्फाबेट के हिसाब से रोल नंबर आने से पहले चरण में एग्जाम देना पड़ेगा । जिससे अभ्यर्थी मैरिट में भी पिछड़ जाएगा । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड , जयपुर ने पटवार भती के लिए अभी तक नॉर्मलाइजेशन के लिए लिखित में कोई | आदेश नहीं निकाले हैं ।
अभ्यार्थी अपने नाम के अनुसार तिथि देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Click here
पटवारी भर्ती में सर्वाधिक 6.11 लाख ओबीसी के आवेदन आए

सामान्य वर्ग – 132570
ईडब्ल्यूएस वर्ग- 135991
एमबीसी वर्ग – 56315
ओबीसी वर्ग – 611179
एससी वर्ग – 198425
ST वर्ग – 198425
सहरिया। – 320
कुल आवेदन – 1349321
Rajasthan Patwari Bharti 2020 Exam Pattern:-
Subject | Marks |
Science/ India General Knowledge | 25 |
Rajasthan General Knowledge | 20 |
Hindi/ English | 15 |
Reasoning/ Math | 30 |
Computer | 10 |
Time- 03 Hours |
Rajasthan Patwari Bharti 2020 Selection Process –
इस Rajasthan Patwari Recruitment 2020 के लिए चयन लिखित परीक्षा व मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा ।
महत्वपूर्ण तिथियां:-
राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा Date | 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी 2021 |
राजस्थान पटवार भर्ती Syllabus | Click here |
राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा पैटर्न | Click here |
Official Website | rsmssb.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Patwari Bharti 2020 Admit Card ?
●उम्मीदवार को सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग आधिकारिक वेबसाइट – rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
●इसके बाद Rajasthan Patwari Admit Card 2020 पर क्लिक करें।
●इसके बाद आपके आवेदन पत्र की संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें और फिर “Search” Button पर क्लिक करें।
●इसके बाद RSMSSB Patwari Admit Card 2020 डाउनलोड करें।
●इसके बाद उम्मीदवार को इसका प्रिंटआउट लें और यह परीक्षा के अंतिम दौर तक सुरक्षित रखें।
अभ्यार्थी अपने नाम के अनुसार तिथि देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Click here
Admit Card- Comning soon
