Rajasthan PTET 2021 राजस्थान पीटीईटी 2021 राजस्थान में पीटीईटी एग्जाम 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वह विद्यार्थि जो 12th के बाद बीएड करना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है कि राजस्थान पीटीईटी 2021 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए.बी. एड व बी. एससी.बीएड में प्रवेश लेना चाहते हैं तो प्री टीचर एज्यूकेशन टेस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं पीटीईटी 2021 में उन उम्मीवारों का चयन होगा जो सीटों के आधरित तय मेरिट अंक प्राप्त करता है। राजस्थान PTET 2nd काउंसलिंग वेटिंग लिस्ट और अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट जारी, चेक करने का डारेक्ट लिंक नीचे दिया गया हैं । PTET एडमिशन शुल्क 6 दिसंबर तक और कॉलेज रिपोर्टिंग की तिथि 7 दिसंबर तक बढ़ाई।

पीटीईटी 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 फरवरी से 06 जुलाई 2021 तक होंगे।

परीक्षा पात्रता, आवेदन शुल्क, एसएन पैटन व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस आर्किटल मे दी जा रही हैं। राजस्थान PTET प्रवेश परीक्षा New Exam नई तिथि, परीक्षा तिथि को लेकर पीटीईटी समन्वय जीपी सिंह का बयान

राजस्थान PTET प्रवेश परीक्षा स्थगित, 16 मई को होने वाली प्रवेश परीक्षा कोरोना के कारण स्थगित। जल्द ही नई तिथि जारी की जाएगी।


Rajasthan PTET 2021 शैक्षणिक योग्यता:-
राजस्थान PTET के लिए शैक्षणिक योग्यता दोनों 2 वर्षीय व 4 वर्षीय के लिए अलग अलग है-
1.Pre Teacher Education Test 2021 के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त किसी भी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर पास हो या इसके समतुल्य योग्यता रखता हो। स्नातक या स्नातकोत्तर में उम्मीदवार के सरकारी नियमानुसार सामन्य वर्ग के उम्मीदवार के 50 % व अन्य पिछड़ा वर्ग , अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति , दिव्यांग, तलाकशुदा उम्मीदवार के न्यूनतम 45% अंक प्राप्त हो। तब भी आप पीटीईटी को कर सकते हैं B.Ed करने के लिए।
2.BA, BSC, .Bed.PTET करने के लिए उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या इसके समतुल्य बोर्ड से 12वीं क्लास उतीर्ण हो। जिसमे आपके 50% से अधिक अंक होने चाहिए जो उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से आते हैं। और अगर आप sc-st से आते हैं, तब आपके 45% से अधिक अंक होने अनिवार्य हैं।
Rajasthan PTET 2021 एग्जाम पैटर्न & सिलेबस:-
राजस्थान पीटीईटी 2021 के लिए एग्जाम पैटर्न की बात की जाय तो परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाने हैं जिनका कुल पूर्णाक 600 नम्बर का होगा। इस एग्जाम में आपके नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा के समय की बात की जाय तो कुल 2 घण्टे समय दिया जाएगा।
Section | No. of que. | Marks |
Menat Ability | 50 | 150 |
Teaching Attitude and aptitude Test | 50 | 150 |
General Awareness | 50 | 150 |
Language Proficiency{Hindi & english} | 50 | 150 |
Total | 200 Que. | 600 marks |
महत्वपूर्ण तिथियाँ & लिंक:-
रिजल्ट डाउनलोड लिंक | Click here |
2 वर्षीय b.Ed कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट | click here |
एग्जाम तिथि | 08 सितंबर 2021 |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.ptetraj2021.com |
ऑनलाइन आवेदन लिंक | Click here |
Rajasthan PTET 2021 आवेदन कैसे करें?
● PTET करने के इच्छुक अभियर्थियों से निवेदन है कि आवेदन के लिए सबसे पहले राजस्थान पीटीईटी 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट www.ptetraj2021.com या www.ptetraj2021.org को खोले।
●उसके बाद अभियार्थी आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें। और अपने कोर्स का चयन करें।
● उसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क 500₹ का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे या ईमित्र, नेट बैंकिंग के माध्यम से करके अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी का प्रिंट आउट निकाल लें।
● अभियार्थी शुल्क भुगतान नकद राशि के रूप में भी कर सकते हैं उम्मीदवार ईमित्र की किसी भी शाखा से से कर सकते हैं।
● ऑनलाइन आवेदन को उम्मीदवार सावधानी पूर्वक भरें। तथा अपना आवेदन भरने के बाद उम्मीदवार आवेदन की प्रिंट आउट निकाल लें। क्योंकि उम्मीदवार को कॉलेज आवंटित के समय यह प्रिंट आउट काम आएगा।
- Rajasthan Police Constable Vacancy 2023 In Hindi | राजस्थान पुलिस वैकेंसी 2023
- Rajasthan BSTC 2023 | राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 2023, Old Paper {PDF}
- Rajasthan Housing Board Vacancy 2023 | राजस्थान आवासन मंडल सीधी भर्ती 2023
- RAS Vacancy 2023 In Hindi | RAS Vacancy 2023
- Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 | राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023
OMEE BAI