राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2022 | Rajasthan PTET Exam 2022 In Hindi

राजस्थान मैं B.Ed करके शिक्षक बनने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि B.Ed 2 वर्षीय तथा 4 वर्षीय कोर्स की पात्रता परीक्षा यानी राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है इसके लिए आवेदन 1 मार्च से 15 अप्रैल के मध्य ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे पीटीईटी पात्रता परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में प्राप्त अंकों के माध्यम से कॉलेज का आवंटन किया जाएगा। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2022 की एग्जाम तिथि जल्द घोषित की जाएगी पीटीईटी परीक्षा, सिलेबस, प्रवेश शुल्क, एग्जाम पैटर्न, ऑफिशल नोटिफिकेशन की जानकारी के लिए पुरा आर्टिकल पढ़े। राजस्थान PTET 2022 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, तुरंत यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले, एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है। पीटीईटी परीक्षा की गाइडलाइन जारी एग्जाम में कौनसा पेन यूज़ लेना है, एडमिट कार्ड कितनी प्रतियों में निकालना है, परीक्षा में कब पहुंचना है कौनसी आईडी लेकर जाना है, परीक्षा के लिए संपूर्ण दिशा निर्देश की पीडीएफ का लिंक नीचे दिया गया है।

Rajasthan ptet 2022

Rajasthan PTET Exam 2022 Education Qualification:-

राजस्थान PTET के लिए शैक्षणिक योग्यता दोनों 2 वर्षीय व 4 वर्षीय के लिए अलग अलग है-
1.Pre Teacher Education Test 2022 के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त किसी भी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर पास हो या इसके समतुल्य योग्यता रखता हो। स्नातक या स्नातकोत्तर में उम्मीदवार के सरकारी नियमानुसार सामन्य वर्ग के उम्मीदवार के 50 % व अन्य पिछड़ा वर्ग , अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति , दिव्यांग, तलाकशुदा उम्मीदवार के न्यूनतम 45% अंक प्राप्त हो। तब भी आप पीटीईटी को कर सकते हैं B.Ed करने के लिए।
2.BA, BSC, .Bed.PTET करने के लिए उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या इसके समतुल्य बोर्ड से 12वीं क्लास उतीर्ण हो। जिसमे आपके 50% से अधिक अंक होने चाहिए जो उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से आते हैं। और अगर आप sc-st से आते हैं, तब आपके 45% से अधिक अंक होने अनिवार्य हैं।

Rajasthan PTET 2022 Exam Pattern & Syllabus:-

राजस्थान पीटीईटी 2021 के लिए एग्जाम पैटर्न की बात की जाय तो परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाने हैं जिनका कुल पूर्णाक 600 नम्बर का होगा। इस एग्जाम में आपके नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा के समय की बात की जाय तो कुल 2 घण्टे समय दिया जाएगा।

SectionNo. of que.Marks
Menat Ability50150
Teaching Attitude and aptitude Test50150
General Awareness50150
Language Proficiency{Hindi & english}50150
Total200 Que.600 marks

महत्वपूर्ण तिथियाँ & लिंक:-

एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंकClick here
पीटीईटी एग्जाम गाइडलाइन पीडीएफ Click here
एग्जाम तिथि 03 जुलाई 2022
आवेदन की अंतिम तिथी15 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन लिंकClick here
ऑफीशियल वेबसाइटClick here
ऑफीशियल नोटिफिकेशनClick here

How to Apply Rajasthan PTET Exam 2022?

● PTET करने के इच्छुक अभियर्थियों से निवेदन है कि आवेदन के लिए सबसे पहले राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 2022की ऑफिशियल वेबसाइट www.ptetraj2022.com  को खोले।
●उसके बाद अभियार्थी आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें। और अपने कोर्स का चयन करें।
● उसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क 500₹ का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे या ईमित्र, नेट बैंकिंग के माध्यम से करके अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी का प्रिंट आउट निकाल लें।
● अभियार्थी शुल्क भुगतान नकद राशि के रूप में भी कर सकते हैं उम्मीदवार ईमित्र की किसी भी शाखा से से कर सकते हैं।
● ऑनलाइन आवेदन को उम्मीदवार सावधानी पूर्वक भरें। तथा अपना आवेदन भरने के बाद उम्मीदवार आवेदन की प्रिंट आउट निकाल लें। क्योंकि उम्मीदवार को कॉलेज आवंटित के समय यह प्रिंट आउट काम आएगा।

One Reply to “राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2022 | Rajasthan PTET Exam 2022 In Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *