Rajasthan Police Bharti 2020 | राजस्थान पुलिस भर्ती 2020 Update

Rajasthan Police Bharti 2020 पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने के बाद से भर्ती पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 6,7 व 8 नवंबर 2020 को आयोजित की गई। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के सभी जिलों के फिजिकल एडमिट कार्ड जारी, फिजिकल व एडमिट कार्ड का लिंक नीचे दे रखा है आप डारेक्ट वहा से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।Rajasthan Police Bharti 2020 की ऑफिशियल फाइनल आंसर की जारी, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की सभी पेपरों की फाइनल उत्तर कुंजी डाउनलोड करने का लिंक नीचे देे रखा हैं

IMG 20210401 091526

जयपुर कमिश्ररेट के अभियर्थियों की शारिरिक दक्षता 07 से 12 अप्रैल 2021 तक आयोजन किया जाएगा।

5wrwer

बहुत जल्द अन्य जिलों का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। जिसके एडमिट कार्ड व नोटिफिकेशन आप निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

dt67u

मार्च में फिजिकल मापदंड करवाया जा सकता है और मई 2021 तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी| रिजल्ट निकलने का डारेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

yfeyf

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल मामले पर राजस्थान उच्च न्यायालय की सिंगल बेंच के राज्य की एक ही मेरिट बनाकर परिणाम जारी करने के निर्णय को पुलिस विभाग ने खंडपीठ ने अपील की थी जिस जस्टिस सबीना की खंडपीठ ने रोक लगा दी है।

p

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का परिणाम अब जिला अनुसार जारी होंगा

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की राज्य स्तर पर मैरिट निकालने के फैसले के खिलाफ डबल बेंच में अपील दायर,अब इस पर दोबारा सुनवाई होगी और दोनों पक्षों की तरफ से दलीले दी जाएगी

IMG 20210301 150032

राजस्थान पुलिस की मेरिट लिस्ट राज्यवार जारी होगी न्यायालय का आदेश। कांस्टेबल भर्ती-2020 से जुड़ा प्रकरण, जस्टिस एस पी शर्मा की अदालत ने सुनाया फैसला, अदालत ने मामले में राज्यवार मेरिट बनाने के लिए आदेश, पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेके बड़ी खबर, जिलेवार मैरिट को माना गलत अब स्टेट वाइज मैरिट बनेंगी।

IMG 20210224 WA0014

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती रिजल्ट, राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट आज सुनवाई न्यायालय में फैसला रखा सुरक्षित।

pu

पुलिस कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट पर 5 फरवरी तक रोक| राजस्थान पुलिस पर हाईकोर्ट की रोक को लेकर विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में देखें। जिसका लिंक नीचे दिया गया है। आज कोर्ट में जस्टिस एसपी शर्मा कोर्ट में हुई सुनवाई, पहले जनवरी तक थी स्थगित था परीक्षा परिणाम|

pulice febury

जनवरी के अंतिम सप्ताह में लिखित परीक्षा के जारी होंगे परिणाम , पुलिस मुख्यालय जुटा परिणाम की तैयारियों में|

puli

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती :2020 पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने के बाद से भर्ती पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 6,7 व 8 नवंबर 2020 को आयोजित की गई।राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट पर हाईकोर्ट की रोक| राजस्थान पुलिस पर हाईकोर्ट की रोक को लेकर विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में देखें। जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

pulice rok

राजस्थान पुलिस एग्जाम ओएमआर शीट की स्क्रीनिंग का कार्य हुआ पूरा ,25 दिसंबर तक जारी होगी फाइनल आंसर की, जनवरी के अंतिम सप्ताह तक जारी होगा राजस्थान पुलिस भर्ती का रिजल्ट घोषित किया जाएगा |

pulice

पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए जारी answer key पर आपत्तियां देने का समय समाप्त हो चुका है। पुलिस विभाग को कुल 15 हजार आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। अतिरिक्त महानिदेशक गोविंद गुप्ता के अनुसार PHQ एक्सपर्ट के माध्यम से आपत्तियों की जांच करवा रहा है तथा सम्भवत अगले हफ्ते फाइनल answer key जारी की जाएगी।

police aapti

पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए जारी answer key पर आपत्तियां देने का समय समाप्त हो चुका है। पुलिस विभाग को कुल 25 हजार आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। कॉन्स्टेबल की फाइनल आंसर की 2 जनवरी रात्रि 12:00 बजे जारी होगी|

uuhvsv

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आंसर की में 25000 आपत्तियां दर्ज हुई है जिसका निस्तारण कर अगले सप्ताह फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी

police aapti 21

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती :2020 रिजल्ट- जनवरी के अंतिम सप्ताह तक जारी होगा राजस्थान पुलिस भर्ती का रिजल्ट घोषित किया जाएगा | और मई 2021 तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी । पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने के बाद से भर्ती पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 6,7 व 8 नवंबर 2020 को आयोजित की गई परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा।

police result

उल्लेखनीय हैं कि राजस्थान पुलिस परीक्षा में लगभग 71 % उपस्थिति रही और 12 लाख 41 हजार 609 अभ्यर्थियों पुलिस भर्ती की परीक्षा दी , परीक्षा में पास होने के लिए 40 % अंक लाना आवश्यक है ।
जिन अभ्यर्थियों के 40 नंबर से ज्यादा बन रहे हैं वह अपनी तैयारी शुरू कर दें राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2020 को अभ्यर्थी नेम वाइज और रोल नंबर वाइज दोनों तरीके से देख सकते हैं राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की मेरिट लिस्ट जिले वाइज जारी की जाएगी जिसमें प्रत्येक जिले की अलग – अलग कटऑफ होगी पिछली बार की तुलना में इस बार कट ऑफ थोड़ी ज्यादा होगी ।

पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार पुलिस कांस्टेबल के इन पदों पर परिणाम मार्च तक जारी कर दिया जाएगा। कुल पदों के 5 गुणा अभ्यर्थियों को पास किया जाएगा जिनका PST एवं PFT होंगा


शारिरिक दक्षता संबंधित जानकारी:-

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऊंचाई सामान्य क्षेत्र में पुरुष के लिए 168 सेंटीमीटर महिला के लिए 152 सेंटीमीटर वही 12 जिले के शहरी आदिवासियों के लिए ऊंचाई 160 सेंटीमीटर और महिला के लिए 145 सेंटीमीटर आवश्यक है तथा न्यूनतम सीना सामान्य पुरुष के लिए बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर फुलाने पर 86 सेंटीमीटर सीने का फुलाव कम से कम 5 सेंटीमीटर होना आवश्यक है ।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 में सामान्य और चालक के लिए दौड़ रखी गई है जिसको अभ्यर्थी 25 मिनट के अंदर का पास करना आवश्यक है । आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सामान्य के लिए पुरुष अभ्यर्थी 5 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में कंप्लीट और महिला के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ 35 मिनट में पूरा करना आवश्यक है वही भूतपूर्व सैनिक 5 किलोमीटर की दौड़ 30 मिनट में और शहरी एवं ट्राईबल सब प्लान क्षेत्र के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के 5 किलोमटर दौड़ 30 मिनट में पूरी करना आवश्यक है इसके लिए 15 नंबर दिए जाएंगे।सभी मापदंडों में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-
1.राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 के सभी पेपर देखें


Rajasthan Police Bharti 2020 कैसे देखें रिजल्ट?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती :2020 दिसम्बर(संभावित) में जारी होगा रिजल्ट होगा।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट विभाग की ऑफसीयल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके लिए अभियर्थियों को विभाग की वेबसाइट समय समय पर देखते रहे।

◆ सबसे पहले अभियर्थियों को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल विभाग की ऑफसीयल वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in को खोलना होगा।

◆ खुलने के बाद यहा पर राजस्थान पुलिस एग्जाम रिजल्ट 2020 के लिंक को खोलना होगा।

◆ इसके बाद अभियर्थियों को अपने डाटा विवरण भरके सबमिट करना होगा।

◆ फिर आपका रिजल्ट निकल जायेगा , उसका प्रिंट आउट निकाल ले।

◆नोट:- अभियर्थि SSO ID से भी अपना रिजल्ट निकाल सकते हैं

नोट:- अपडेट करवाई गई सारी जानकारी सोशल मीडिया व अन्य वेबसाइट से ली गई हैं अतः विद्यार्थी समय समय पर विभाग की वेबसाइट या हमारी साइट देखते रहे।

Rajasthan Police Constable Answer Key 2020 ऐसे करें डाउनलोड

आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध Rajasthan Police Constable 2020 आपत्ति लिंक पर क्लिक करें।

यह आपको एक नए पृष्ठ पर भेजा जाएगा।

फाइनल आंसर key डाउनलोड लिंक – Click here

पंजीकरण संख्या / रोल नंबर, आवेदन संख्या दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

राजस्थान पुलिस भर्ती का फिजिकल टेस्ट Notice- Click here

राजस्थान पुलिस भर्ती का फिजिकल टेस्ट Admit Cardclick here

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 रिजल्ट link Click here

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की फाइनल ऑफिशियल आंसर की जारी LINKClick here

पूर्व जारी ऑफसीयल आंसर की link

*6th November 1st shift Answer Key- Click here

*6th November 2st shift Answer Key- Click here

*7th November 1st shift Answer Key- Click here

*7th November 2st shift Answer Key- Click here

*8th November 1st shift Answer Key- Click here

*8th November 2st shift Answer Key- Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *