8Rajasthan PTET 2020 : राजस्थान के राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर (डीसीबी) की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक दो वर्षीय बीएड कोर्स का पहला सीट आवंटन रिजल्ट आज (2 दिसंबर) जारी किया जाएगा। पहले यह 30 नवंबर को जारी होना था लेकिन अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2 दिसंबर को जारी होगा।अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करने का लिंक PTET की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो गया। अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म 3 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक भरे जाएंगे।जिसका लिंक नीचे दिया गया है।PTET Upward Movement Counselling व Waiting list रिजल्ट जारी कर दिया गया है अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात् आवंटित महाविधालय में रिपोर्टिंग, 15-12-2020 से 18-12-2020| PTET Waiting list रिजल्ट जारी कर दिया है। अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात आंवटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग ऑनलाइन 18 जनवरी से 2021 तक की जा सकती हैं।

PTET Upward Movement Counseling रिजल्ट जारी कर दिया है। अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात आंवटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग ऑनलाइन 01 जनवरी से 2021 तक की जा सकती हैं। आपको इस आर्किकल मे PTET Counseling 2020 का कार्यक्रम बताया गया है अब प्रवेश शुल्क 22000 रुपये जमा करवाने की तिथि 02 जनवरी से 04 जनवरी तक रहेंगी। अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात आंवटित महाविद्यालय में रिपोटिंग ऑनलाइन 2 जनवरी से 04 जनवरी तक रहेगा

Rajasthan PTET 2020 : राजस्थान के राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर (डीसीबी) की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक दो वर्षीय बीएड कोर्स का पहला सीट आवंटन रिजल्ट आज (2 दिसंबर) जारी किया जाएगा। पहले यह 30 नवंबर को जारी होना था लेकिन अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2 दिसंबर को जारी होगा।अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करने का लिंक PTET की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो गया। अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म 3 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक भरे जाएंगे।जिसका लिंक नीचे दिया गया है।PTET Upward Movement Counselling व Waiting list रिजल्ट जारी कर दिया गया है अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात् आवंटित महाविधालय में रिपोर्टिंग, 15-12-2020 से 18-12-2020|PTET Upward Movement Counselling रिजल्ट जारी कर दिया गया है।जिसका लिंक नीचे दिया गया आप वहाँ से रिजल्ट देख सकते हैं
Rajasthan PTET 2020 : राजस्थान के राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर (डीसीबी) की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक दो वर्षीय बीएड कोर्स का पहला सीट आवंटन रिजल्ट आज (2 दिसंबर) जारी किया जाएगा। पहले यह 30 नवंबर को जारी होना था लेकिन अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2 दिसंबर को जारी होगा।अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करने का लिंक PTET की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो गया। अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म 3 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक भरे जाएंगे।जिसका लिंक नीचे दिया गया है।PTET Upward Movement Counselling व Waiting list रिजल्ट जारी कर दिया गया है अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात् आवंटित महाविधालय में रिपोर्टिंग, 15-12-2020 से 18-12-2020|PTET Upward Movement Counselling रिजल्ट जारी कर दिया गया है।जिसका लिंक नीचे दिया गया आप वहाँ से रिजल्ट देख सकते हैं प्रवेश शुल्क 22,000 रुपए 27 दिसंबर तक और महाविद्यालय में रिपोर्टिंग 28 दिसंबर तक होगी

पीटीईटी कॉउंसलिंग की अंतिम तिथि अब 11 दिसम्बर 2020 कर दी गई है सम्पूर्ण दिनांक की जानकारी आप नीचे दिए गए प्रेस विज्ञप्ति में देख सकते हैं।
राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2020 राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर 2020 को हुआ था अभी अभ्यर्थियों को अपने Rajasthan PTET काउंसलिंग आवेदन के लिए 20 नवम्बर 2020 से 27 नवम्बर 2020 तक फॉर्म भर सकते हैं और महाविद्यालय चयन के लिए 23 नवम्बर 2020 से 28 नवम्बर 2020 तक किया जाएगा।

राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर ने PTET अपवर्ड मूवमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीएड प्रवेश में राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट 2020 डूंगर कॉलेज, बीकानेर (DCB) की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित सूचना के अनुसार पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट 2020 कर दिया गया है। अब इसके बाद कॉलेज आवंटन रिजल्ट भी आज ही जारी किया जाएगा। डीसीबी ने पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, 27 अक्टूर को पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट का रिजल्ट ww.ptet.in पर जारी कर दिया। पीटीईटी के अभ्यर्थियों को सलाह है वे पीटीईटी से संबंधित अधिक जानकारी वेबसाइट पर लगातार जारी की जारी सूचनाएं जरूर देखते रहें।
उलेखनीय हैं कि राजस्थान डूंगर महाविधालय ने PTET 2020 की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने परिणाम जारी किया है। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर 2020 को हुआ था अभी अभ्यर्थियों को अपने Rajasthan PTET Result 2020 को लेकर बहुत बड़ा इंतजार है
वर्षीय कोर्स के लिए दोपहर के सत्र में कुल पंजीकृत तीन लाख 67 हजार 662 अभ्यर्थियों में से तीन लाख 26 हजार 683 ने परीक्षा दी एवं कुल प्रतिशत 88.85 रहा। इसी प्रकार बीकानेर में पंजीकृत 17 हजार 250 अभ्यर्थियों में से 14 हजार 750 ने परीक्षा दी एवं परिणाम 85.50 रहा।
पीटीईटी से संबंधित किसी भी पूछताछ के लिए यहां संपर्क करें-
PTET-2020 कार्यालय फोन नंबर- 0151-2528035
ईमेल आईडी- ptetdc2020@gmail.com
हेल्पलाइन नंबर : 9672636905, 7665369075
पता – कोऑर्डिनेटर पीटीईटी-2020 राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर (राजस्थान)
महत्वपूर्ण तिथियां:-
प्रवेश हेतु शेष शुल्क रू 22000/- जमा करवाना | 02-12-2020 से 11-12-2020 |
प्रथम काउंसेलिंग पश्चात आवंटित महाविधालय में रिपोर्टिंग (ऑनलाइन) | – 02-12-2020 से 12-12-2020(रात्रि 08 बजे तक) |
अपवर्ड मूवमेंट हेतु ऑनलाइन आवेदन | 03-12-2020 से 13-12-2020 |
अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात् महाविधालय आवंटन तथा गैर आवंटित अभ्यर्थियों को महाविधालय आवंटन की सूचना | 25-12-2020 |
अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात् आवंटित महाविधालय में रिपोर्टिंग | 25-12-2020 से 27-12-2020 |
PTET Waiting link Result– Click here
