REET 2021: रीट भर्ती नोटिफिकेशन जारी & Exam Date

REET Notification 2020 : REET शिक्षक भर्ती 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी मुख्यमंत्री गहलोत ने की रीट भर्ती की घोषणा, 25 अप्रेल को आयोजित होगी रीट की परीक्षा, 31 हजार पदों पर होगी भर्ती परीक्षा, 10 लाख से अधिक बेरोज़गारों को था इंतजार, बेरोजगारों को सरकार का दूसरी वर्षगांठ पर तोहफा|

रीट का नोटिफिकेशन आज जारी कर दी हैं।। रीट लेवल 1 में केवल BSTC के विद्यार्थियों को किया जाएगा शामिल। रीट के ऑनलाइन आवेदन- 11जनवरी से 8फरवरी तक|प्रवेश पत्र 14 अप्रैल 2020, एग्जाम 25 अप्रैल 2020| शिक्षा मंत्री का बयान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2020 के लेवल 2 के पदों पर अंतिम चयन REET के 90% एवं स्नातक के 10% के आधार पर होंगा| तय समय पर होगी परीक्षा, रीट भर्ती परीक्षा के सेंटर आरक्षित रखने के लिए आदेश जारी

reet p

आप नोटिफिकेशन नीचे देख सकते हैं Reet के आवेदन शुरू हो गए हैं।Reet 2021 विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं और जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप वहा से सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

reet jari

रीट 2020 की विज्ञप्ति इस सप्ताह हो सकती हैं जारी , इस बार ईडब्ल्यूएस वाले अभियर्थियों को भी किया जाएगा शामिल।

reetkj

विज्ञप्ति को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पूरी की तैयारी, विज्ञप्ति का प्रपोजल स्वीकृति के लिए भेजा सरकार को, स्वीकृति मिलते ही अगले सप्ताह तक जारी होगा नोटिफिकेशन

रीट भर्ती का नोटिफिकेशन इसी सप्ताह होगा जारी , रीट भर्ती परीक्षा के सिलेबस में राजस्थान सामान्य ज्ञान भी जुड़ेगा

reeet

शिक्षा मंत्री का बयान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2020 के लेवल 2 के पदों पर अंतिम चयन REET के 90% एवं स्नातक के 10% के आधार पर होंगा , सिलेबस में राजस्थान gk भी जोड़ा जाएगा।

reet18

रीट शिक्षक भर्ती के संशोधनों की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और विज्ञप्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को फाइल भेज दी जाएगी रीट परीक्षा को लेकर सरकार आचार संहिता हटते ही प्राथमिकता से काम कर रही है, इस हेतु आज विभिन्न श्रेणियों हेतु न्यूनतम अर्हक अंकों में रियायत देने और इस परीक्षा हेतु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नोडल एजेंसी बनाने संबंधी आदेश जारी किया गया है।बहुत जल्द रीट परीक्षा की तारीख का ऐलान होगा। रीट के 1000 नए पदों को स्वीकृति अब तक कुल 32000 पदों की स्वीकृति मिल चुकी है

reet 25

अब दिसंबर मे जारी होगी रीट 2020 की विज्ञप्ति इसके साथ ही REET शिक्षक भर्ती की परीक्षा फरवरी में करवाई जाएगी । रीट शिक्षक भर्ती के संशोधनों की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और विज्ञप्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को फाइल भेज दी जाएगी शिक्षा मंत्री ने st इंडिया से बातचीत में बताया कि 18 दिसम्बर को होगा रीट भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान करेंगे CM

eet 18

REET शिक्षक भर्ती 2020 को लेकर शिक्षा मंत्री की घोषणाएं # Jaipur- रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर

1.रीट में रीट लेवल 2 में वेटेज सिस्टम खत्म किया जाएगा ।

  1. रीट में अब केवल एक ही पेपर होगा ।

3.रीट में कॉमर्स के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा ।

  1. रीट भर्ती में बाहरी राज्य के युवाओं का कोटा खत्म किया जाएगा ।

REET Notification 2020 : प्रदेश के 10 लाख बेरोजगारों को रीट के लिए इंतजार करना पड़ सकता है । निर्वाचन विभाग ने रीट की फाइल शिक्षा विभाग को लौटा दी है । निर्वाचन विभाग ने पिछले दिनों शिक्षा विभाग | को पत्र लिखकर कुछ आपत्तियों को दूर करने के लिए दो अधिकारियों को भेजने के लिए कहा था | लेकिन शिक्षा विभाग की तरफ से कोई अधिकारी निर्वाचन विभाग में नहीं पहुंचा । इसके बाद | निर्वाचन विभाग ने इस फाइल को लौटा दिया । हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारी फाइल लौटने की बात से इंकार कर रहे हैं । उधर , निर्वाचन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब शिक्षा विभाग से कोई अधिकारी नहीं आया तो फाइल हमने लौटा दी है । बेरोजगारों को लंबे समय से रीट का इंतजार था ।

reet today11

REET Bharti 2020 Notification: दीपावली के बाद शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया अजमेर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दीपावली के बाद रीट 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकता है । परीक्षा का प्रदेश के 11 लाख अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं । पाठयक्रम में संशोधन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है । संभावना यही है कि दीपावली के बाद इसी महीने में रीट के लिए विज्ञापन जारी किया जा सकता है।


कुछ समय पूर्व ही शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने नवंबर में रीट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु करने के संकेत दिए थे । साथ ही अगले साल फरवरी में परीक्षा के आयोजन के लिए कहा था । बोर्ड इसी के अनुरूप रीट की तैयारी कर रहा है । सरकार तृतीय श्रेणी के 31 हजार शिक्षकों की भर्ती का ऐलान पहले ही कर चुकी है ।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शिक्षकों की 31000 भर्ती को मंजूरी दिए जाने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि रीट का नोटिफिकेशन अगले सप्ताह तक जारी होगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” राजस्थान के लाखों बेरोजगारों को राहत देते हुए आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने शिक्षा विभाग द्वारा 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में भेजे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब बहुत जल्द रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होगी और उसके बाद फरवरी में परीक्षा का आयोजन होगा।”

RTET के पैटर्न पर होगी REET, पात्रता प्राप्ताकों में कई वर्गों को मिलेगी छूट, नवंबर में शुरू होनी है REET की प्रक्रिया, परीक्षा अगले साल फरवरी में नवंबर में जारी हो सकता है

REET 2

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शिक्षकों की 31000 भर्ती को मंजूरी दिए जाने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि रीट का नोटिफिकेशन नवंबर माह जारी होगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” राजस्थान के लाखों बेरोजगारों को राहत देते हुए आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने शिक्षा विभाग द्वारा 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में भेजे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब बहुत जल्द रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होगी और उसके बाद फरवरी में परीक्षा का आयोजन होगा।

  • REET शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर रीट शिक्षक भर्ती की तैयारियां पूरी कर ली गई है रीट का नोटिफिकेशन नवंबर माह में जारी किया जाएगा सकता हैं।इसके साथ ही REET शिक्षक भर्ती की परीक्षा फरवरी में करवाई जाएगी । रीट शिक्षक भर्ती के संशोधनों की प्रक्रिया इस माह में पूरी कर ली जाएगी । शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी दी कि ” छोटे-मोटे संशोधन की चल रही हैं समस्त प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। नवंबर माह में जारी किया जाएगा।

Reet 2020 का Syllabus and Exam Pattern में REET की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी के लिए यह सबसे बड़ा प्रश्न है तो आपको बता दे की REET की भर्ती NCERT की Guideline के अनुसार आयोजित होगी तो REET भर्ती की परीक्षा और पैटर्न में कोई बदलाव नही होगा। चयन प्रकिया की बात करे तो 1st Level कोई बदलाव नही होगा लेकिन 2nd Level की चयन प्रकिया में इस बार काफी बदलाव होने वाला है चाहे वो वेटेज को लेकर हो या एक नए प्रश्न पत्र को लेकर हो। जब तक कोई नया अपडेट नही आता आप पुराने Syllabus and Pattern के अनुसार अपनी तैयारी की रफ्तार बनाये रखे।


अभ्यर्थियों से निवेदन रहेगा कि वह syllabus and exam pattern के लिए समय समय पर
rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखते रहें।

REET2021_LEVEL_1_SYLLABUS Click here

REET2021_LEVEL_2_SYLLABUS Click here

Reet 2021 विस्तृत नोटिफिकेशन Click here

join 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *