REET 2020: को लेके बड़ी अपडेट, 31000 पदों पर मंजूरी

राजस्थान सरकार से बड़ी अपडेट मिल रही हैं माननीय मुख्यमंत्री ने 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दी है। REET परीक्षा होने के बाद इन शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020-21 के बजट भाषण में कुल 53 हजार पदों की भर्ती की घोषणा की थी। इनमें से 41 हजार पद शिक्षा विभाग के हैं। शिक्षा विभाग ने 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था, जिसे मंजूरी दे दी है। इन पदों पर भर्ती से राज्य सरकार पर 2 साल तक परीवीक्षा काल में 881.61 करोड़ और इसके बाद 1717.40 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष का वित्तीय भार आयेगा।
282 क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 2489 अस्थाई पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। इनमें से प्रधानाध्यापक के 104, वरिष्ठ अध्यापक के 1692, अध्यापक के 411 एवं कनिष्ठ सहायक के 282 पद शामिल हैं।

reet2

2020-21 के बजट भाषण में कुल53 हज़ार पदों की भर्ती की धोषणा की थी उसमें से 31,000 पद तृतीय श्रेणी शिक्षकों से संबंधित है। REET के माध्यम से शिक्षकों की होने वाली भर्ती की परीक्षा तिथि भी 2 अगस्त जारी की गई जिसको लेकर बेरोजगारो में उत्सुकता थी लेकिन अब कोरोना के संकट व राजनीतिक घमासान ने बेरोजगारो के उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। REET Bharti 2020 के 2nd Level में चयन प्रकिया को लेकर बदलाव नजर आ रहा है इसलिए अभ्यर्थी REET के पुराने Syllabus के अनुसार अपनी तैयारी जारी रखें भले वर्तमान में कोई REET Bharti 2020 की Exam Date प्रस्तावित नही है अब जल्द ही REET Bharti 2020 Notification जारी हो जायेगा।

reet3

Reet 2020 का Syllabus and Exam Pattern में REET की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी के लिए यह सबसे बड़ा प्रश्न है तो आपको बता दे की REET की भर्ती NCERT की Guideline के अनुसार आयोजित होगी तो REET भर्ती की परीक्षा और पैटर्न में कोई बदलाव नही होगा। चयन प्रकिया की बात करे तो 1st Level कोई बदलाव नही होगा लेकिन 2nd Level की चयन प्रकिया में इस बार काफी बदलाव होने वाला है चाहे वो वेटेज को लेकर हो या एक नए प्रश्न पत्र को लेकर हो। जब तक कोई नया अपडेट नही आता आप पुराने Syllabus and Pattern के अनुसार अपनी तैयारी की रफ्तार बनाये रखे।

अभ्यर्थियों से निवेदन रहेगा कि वह syllabus and exam pattern के लिए समय समय पर
rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *