RPSC Assistant Testing Officer Bharti 2021: सहायक प्रशिक्षण अधिकारी के पदों पर भर्ती

RPSC Assistant Testing Officer Bharti 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक प्रशिक्षण अधिकारी( Assistant Testing Officer & Superintendent) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष तक रखी गई हैं। RPSC Assistant Testing Officer Bharti 2021 के पदों पर आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 17 फ़रवरी 2021 से 16 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। RPSC Assistant Testing Officer Bharti 2021 शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क व ऑफिशियल नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया जा रहा है।

RPSC Assistant Testing Officer Bharti 2021

RPSC Assistant Testing Officer Bharti 2021आयु सीमा:-

सहायक प्रशिक्षण अधिकारी की इस भर्ती के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच रखी गई हैं। तथा आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार छूट दी गई हैं । आयु गणना 01जनवरी 2022 के अनुसार।

RPSC Assistant Testing Officer Bharti 2021 शैक्षणिक योग्यता:-

शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें। जिसका लिंक नीचे दे रखा है।

●Assistant Testing Officer
(i) M.Sc. in Geology or M.Sc. in Chemistry.
(ii) 2 years experience in the Testing of Soils/aggregates etc. in the case of either M.Sc. Geology or M.Sc. Chemistry.

Superintendent Garden
(i) B.Sc. (Agri.) with Horticulture as a special subject and possessing 2 years experience in ornamental gardens.
(ii) Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthani Culture.


1.राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2021 : एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 882 पदों पर भर्ती

महत्वपूर्ण तिथियाँ & लिंक:-

आवेदन शुरू होने की तिथि17 फ़रवरी 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि16 मार्च 2021
ऑफिशियल वेबसाइटClick here
ऑफिशियल नोटिफिकेशनClick here

RPSC Assistant Testing Officer Bharti 2021 आवेदन शुल्क:-

● सामन्य वर्ग, क्रीमिलेयर श्रेणी अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग- 350₹

● राजस्थान के नॉन क्रीमिलेयर श्रेणी पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग- 250₹

●राजस्थान की अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति तथा ऐसे उम्मीदवार जिनके परिवार की आर्थिक आया 2.50लाख से कम है- 150₹

● टिएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आवेदन शुल्क- 150₹

कैसे करें आवेदन?

◆ आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.inको ओपेन करें।

◆इसके बाद एग्रीकल्चर भर्ती ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना होगा।

◆इसमें आपको SSO ID और पासवर्ड से ओपन करना होगा।यदि आपको पास SSO ID नही हैं तो पहले SSO ID बना ले।

◆इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुल जायेगा।

◆ आवेदन फॉर्म को अपनी आवश्यक जानकारी भरे औऱ सबमिट करें।

◆इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। औऱ भविष्य में आवश्यकता के लिए अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *