RPSC Rajasthan College Lecturer Vacancy 2020 | राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती, 918 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

RPSC Rajasthan College Lecturer Vacancy 2020: राजस्थान कॉलेज व्याख्याताओ की भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC ने कॉलेज लेक्चरर के 918 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आरपीएससी द्वारा आज 2 नवंबर 2020 को कॉलेज लेक्चरर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है|इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑनलाइन फॉर्म 9 जून 2021 से 23 जून 2021 तक किए जा सकते हैं , परीक्षा की तिथि व साक्षात्कार का समय अलग से घोषित किया जाएगा, कॉलेज लेक्चरर भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को इस भर्ती का लंबे समय से इंतजार था जिसका नोटिफिकेशन आज बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया। राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती का 918 पदों पर एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। इन पदों के लिए परीक्षा 22 सितंबर 2021 से 04 अक्टूबर तक किया जाएगा हैं । एग्जाम आयोजन का नोटिफिकेशन नीचे दिया गया हैं
RPSC राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2020 का 918 पदों योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। राजस्थान कॉलेज व्याख्याताओ की भर्ती के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को विस्तार से देखें।

RPSC Rajasthan College Lecturer Vacancy

RPSC Rajasthan College Lecturer Vacancy 2020 Education Qualification:-


● Master’s Degree with at least 55% marks in the relevant subject from an Indian University

● National Eligibility Test (NET) conducted by the UGC, CSIR, or similar test accredited by the UGC like SLET/SET.

● More Details Read the Advertisement

RPSC Rajasthan College Lecturer Vacancy 2020 Age limit:-

RPSC कॉलेज व्याख्याता सरकारी भर्ती 2020 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2020 को आधार मानकर होगी। अन्य आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। तथा सामान्य वर्ग की महिला व राजस्थान की कमजोर वर्ग की महिला को भी आयु में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी तथा राजस्थान के SC, ST, OBC व MBC वर्ग के महिला अभ्यर्थियों को आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

RPSC Rajasthan College Lecturer Vacancy 2020 Exam Pattern:-

कॉलेज लेक्चरर भर्ती में परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में ली जाएगी सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे,जिसका सम्पूर्ण डाटा नोटिफिकेशन में दे रखा है नोटिफिकेशन हमने नीचे दे रखा है

RPSC Rajasthan College Lecturer Vacancy 2020 Application Fee:-

सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु ₹350 आवेदन शुल्क रखा गया है तथा राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु ₹250 आवेदन शुल्क तथा समस्त निशक्तजन राजस्थान की अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है उनका ₹150 आवेदन शुल्क रखा गया है।

यह भी पढ़ें-
1. Rajasthan Police SI Bharti 2021 : राजस्थान उप निरीक्षकों के 621 पदों पर भर्ती

Haw to Apply RPSC Rajasthan College Lecturer Vacancy 2020 ?


◆ RPSC राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2020 का 918 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आयोग की ऑनलाइन वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in लॉग इन कर रिक्वायरमेंट पोर्टल पर क्लिक करें।
◆रिक्वायरमेंट पोर्टल पर आधारित वन टाइम रजिस्ट्रेशन करा भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
◆अभ्यर्थी को फॉर्म भरने के बाद में अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम में जमा कराना होगा ।
◆आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा।

RPSC Rajasthan College Lecturer Vacancy 2020 Selection Process:-


RPSC द्वारा आयोजित राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2020 के लिए प्रतियोगिता परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से सभी पद भरे जाएंगे ।

Important Date & Links:-
राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती exam NoticeClick here
आवेदन करने की अंतिम तिथि23 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन लिंकClick here
Revised NotificationClick here
ऑफिशियल नोटिफिकेशनClick here
ऑफिशियल वेबसाइटClick here

Some FAQs Question About RPSC Rajasthan College Lecturer Vacancy 2020

Q.1 राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2020 के आवेदन कब शुरू होंगे ?

Ans -राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2020 के आवेदन ऑनलाइन फॉर्म 9 जून 2021 से 23 जून 2021 तक किए जा सकते हैं

Q.2 राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2020 के परीक्षा का आयोजन कब होगा ?

Ans – राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2020 के पदों के लिए परीक्षा 22 सितंबर 2021 से 04 अक्टूबर तक किया जाएगा हैं ।

Q.3 राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2020 के पदों पर आवेदन कैसे करें?

Ans- RPSC राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2020 का 918 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आयोग की ऑनलाइन वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *