SBI अप्रेंटिस भर्ती 2020: 8500 पदों पर भर्ती & अपडेट

SBI Apprentices भर्ती 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने Appreciate s के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है SBI Apprentices भर्ती में कुल 8500 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कल यानी 20 नवम्बर 2020 से 10 दिसम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन जनवरी 2001 में होगा। उल्लेखनीय हैं कि इस साल SBI की यह सबसे बड़ी भर्ती हैं SBI Apprentices भर्ती के कुल 8500 पदों में से राजस्थान के 720 पद रिक्त रखे गए हैं। इन पदों समन्धित अन्य जानकारी जैसे ऑफसीयल नोटिफिकेशन, शैक्षणिक योग्यता, आयू सीमा व आवेदन कैसे करें कि जानकारी इस आर्किकल में दी जा रही हैं। SBI अपरेंटिस भर्ती 2020 (8500 पदों पर) की फीस रिफंड शुरू हो गया है। अभ्यर्थियों ने जिस तरह से पेमेंट किया था, उसी बैंक अकाउंट में रिफंड होना शुरू हो गया हैं, जिनका रिफंड नहीं हुआ है, वे रिफंड के लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

Screenshot 20210705 191639 Drive

शैक्षणिक योग्यता:-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री होना आवश्यक हैं।

रिक्त पदों का विवरण:-

sbi pad


आयु सीमा:-

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अप्रेंटिस पदों के लिए आयु सीमा का निर्धारण 20 से 28 वर्ष के बीच रखी गई हैं तथा आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी गयी हैं( आयु गणना 31 अक्टूबर 2020 के अनुसार)

आवेदन शुल्क:-

SBI अप्रेंटिस भर्ती 2020: के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस के अभियर्थियों को 300₹ तथा इसके अलावा सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क बिल्कुल निःशुल्क रहेगा।

चयन प्रक्रिया:-

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इन पदों पर अभियर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा।

sbi chayan

Important Dates:-

Starting Date for Online Registration & Payment of Fee: 20-11-2020

Last Date for Online Registration & Payment of Fee: 10-12-2020

Last Date for Printing of Application: 25-12-2020

Date for Online Exam: Tentatively in the Month of January, 2021

आवेदन कैसे करें?

1.इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन एसबीआई की वेबसाइट पर जाए जिसका लिंक नीचे दे रखा है।

  1. होम पेज में SBI appreciates भर्ती 2020 पर किल्क करें।
  2. अब पर्सनल जानकारी जैसे डॉक्यूमेंट, सिग्नेचर व फोटो अपलोड करें।
  3. फॉर्म भरने के बाद उसकी एक बार सम्पूर्ण जांच कर ले।
  4. आवेदन शुल्क भरना होगा जिसका भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

फीस रिफंड आवेदनClick here

भर्ती रद्द नोटिस का लिंकClick here

SBI वेबसाइट- Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *