SWR Recruitment 2021: रेलवे की जॉब तलाश कर रहें अभियर्थियों के लिए बड़ी खबर । दरअसल दक्षिण पश्चिम रेलवे (South Western Railway) ने Trade Apprentices पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है इक्छुक व योग्य उम्मीदवार 07 जनवरी 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं। दक्षिण पश्चिम रेलवे के Trade Apprentices पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वी पास व ITI रखी है। SWR भर्ती की पूरी जानकारी आयु सीमा , आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क व ऑफसीयल नोटिफिकेशन की जानकारी नीचे दी जा रही हैं।

रिक्त पदों का विवरण:-
कुल रिक्त पदों की संख्या – 1004 पद
Trade Apprentices
शैक्षिक योग्यता:-
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वी पास व ITI/ या इसके समकक्ष उपाधि वाले आवेदन मान्य होंगे है शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी पाने के लिए ऑफसीयल नोटिफिकेशन देखे। जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा हैं।
आयु सीमा:-
SWR के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 15 – 24 वर्ष तक रखी गई हैं तथा आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।[आयु गणना 09 जनवरी 202 के अनुसार]
Important Dates-
आवेदन शुरू होने की तिथि | 10-12-2020 |
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि | 09-01-2021 |
आवेदन शुल्क:-
दक्षिण पश्चिम रेलवे के Trade Apprentices पदों के आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 100₹ रखा गया है
तथा ST/SC/महिला/PWBD वर्ग के उम्मीदवारों आवेदन निःशुल्क रहेगा।
कैसे करें आवेदन?
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन South Western Railway आधिकारिक वेबसाइट www.rrchubli.in ओपन करके अपनी सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में भरनी होगी।
ऑफसीयल नोटिफिकेशन- Click here