UPSC NDA, NA, Recruitment 2020: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा NDA, आर्मी व नेवी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है कमीशन की वेबसाइट पर फूल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वी पास रखी गई हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 दिसम्बर से 19 जनवरी 2021 तक कर सकते हैं। इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 18 अप्रेल 2021 को होगा। UPSC के इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा व ऑफसीयल नोटिफिकेशन की इस आर्किकल मे जानकारी दी गई हैं| UPSC NDA लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट देखने का डारेक्ट लिंक नीचे दे रखा हैं

रिक्त पदों का विवरण-
● NDA – 370 Post
● Navy – 42 Poat
● Airforce – 120 Post
●NA(Naval Academy)- 48 Post
आवेदन शुल्क-
आवेदन शुल्क निम्न देय होगा जिसका भुगतान ऑनलाइन करना होगा
General/OBC/EWS- 100
ST/SC- निःशुल्क
शैक्षणिक योग्यता-
यूपीएससी NDA ,आर्मी के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वी पास रखी गई हैं तथा NDA नेवी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वी पास ( फिजिक्स व गणित) होना अनिवार्य।
आयु सीमा-
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा NDA, आर्मी व नेवी पदों पर भर्ती इन पदों के लिए इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच रखी गई हैं।
महत्वपूर्ण तिथि/ लिंक-
लिखित एग्जाम रिजल्ट लिंक | Click here |
आवेदन की अंतिम तिथि- | 19 जनवरी 2021 |
आवेदन Link | Click here |
ऑफसीयल वेबसाइट- | https://www.upsc.gov.in/ |
ऑफसीयल नोटिफिकेशन- Click here