UPSC NDA Recruitment 2021 | यूपीएससी NDA पदों पर भर्ती

UPSC NDA Recruitment 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी NDA, आर्मी व नेवी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है कमीशन की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वी पास रखी गई हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 09 जून से 29 जून 2021 तक कर सकते हैं। इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन जल्द किया जाएगा । UPSC NDA Recruitment 2021 के इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा व ऑफसीयल नोटिफिकेशन की इस आर्किकल मे जानकारी दी गई हैं|

UPSC NDA Recruitment 2021

UPSC NDA Recruitment 2021 Vacancy Details :-

● Airforce – 120 Posts
● Navy – 42 Posts
● Army – 208 Posts
●NA(Naval Academy)- 30 Posts

UPSC NDA Recruitment 2021 Education Qualification :-

यूपीएससी NDA ,आर्मी के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वी पास रखी गई हैं तथा NDA नेवी व एयफोर्स पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वी पास ( फिजिक्स व गणित) होना अनिवार्य।

UPSC NDA Recruitment 2021 Age limit:-

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा NDA, आर्मी व नेवी पदों पर भर्ती इन पदों के लिए इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच रखी गई हैं। उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2003 से 1 जनवरी 2006 के बीच।

UPSC NDA Recruitment 2021 Application Fee:-

● General/ OBC/ EWS- ₹ 100
● SC/ST – ₹00
● Fee Pay Mode Online

UPSC NDA Recruitment 2021 Salary

● INR 56,100/- to INR 1,77, 500/-

Important Date & Links:-

आवेदन शुरू होने की तिथि09 जून 2021
आवेदन की अंतिम तिथि29 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन लिंकClick here
ऑफिशियल वेबसाइटClick here
ऑफिशियल नोटिफिकेशनClick here

How to Apply UPSC NDA Recruitment 2021 ?


● आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले ऑफसीयल वेबसाइट को ऑन करें।
● इसके बाद उम्मीदवार को ऑनलाइन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरनी होगी।
● आवश्यक डॉक्यूमेंट को फॉर्म में अपलोड करने होंगे।
● आवेदक फॉर्म में सम्पूर्ण जानकारी को एक बार पुनः जांच ले और ऍप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करें दे।
●भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *