UPSC CDS 1 Recruitment : 345 पदों पर भर्ती,आवेदन शुरू

UPSC CDS 1 Recruitment: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा 2021 (UPSC CDS 1 2020) के लिए भर्ती अधिसूचना जारी किया है UPSC ने आधिकारिक वेबसाइट पर कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (I) 2021 की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है उम्मीदवार UPSC CDS 1 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 17 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
UPSC सीडीएस 1 परीक्षा 07 फरवरी 2021 (रविवार) को आयोजित होने वाली है. परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा इंटेलिजेंस और पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
UPSC CDS 1 रिक्त पदों का विवरण:

भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून – 100 पद
इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला – 26 पद
वायु सेना अकादमी, हैदराबाद – 32 पद
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (मद्रास) – 170 पद
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई – 70 पद


शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:-

इन पदों के लिए शैक्षणिक/ तकनीकी योग्यता और अनुभव निमानुसार रहेगा।
◆I.M.A. और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी के लिए – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय डिग्री या समकक्ष योग्यता।

◆भारतीय नौसेना अकादमी के लिए – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री।

◆वायु सेना अकादमी के लिए – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (10 + 2 स्तर पर भौतिकी और गणित के साथ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री।
शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।


आयु सीमा:-
न्युनतम आयु – 20 वर्ष
अधिकतम आयु – 24 वर्ष
इन पदों के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 02 जनवरी 1997/98 से लेकर 01 जनवरी 2003 के बीच हुआ है।


आवेदन शुल्क:-
सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 200रु। तथा SC/ST/महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन पूर्णतः- निशुल्क रहेगा।

आवेदन शुल्क उम्मीदवार या तो एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद जमा करके या एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं।


इन शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र:-
अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, बरेली, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, धारवाड़, दिसपुर, गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, जोरहाट, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पणजी (गोवा), पटना, पोर्ट ब्लेयर, प्रयागराज (इलाहाबाद), रायपुर, रांची, संबलपुर, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, उदयपुर और विशाखापत्तनम।


महत्‍वपूर्ण त‍िथीयां:-
●Application Starts : 28/10/2020
●Last Date of Apply Online : 17/11/2020 Till 06:00 PM
●Last Date Fee Payment : 17/11/2020
●Exam Date : 07/02/2021
●Admit Card Available : January 2021
●Result Declared : March 2021

चयन प्रक्रिया:-
ल‍िखीत परीक्षा / साक्षात्‍कार / अन्‍य भर्ती प्रक्र‍ियाओं मे प्रदर्शन के आधार पर आवेदकों का चयन क‍िया जायेगा।

आवेदन कैसे करें:-
●आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
●आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे पात्रता की शर्तों को पूरा करते हैं।
●सभी उम्‍मीदवारों से अनुरोध है इन पदों पर आवेदन करने से पहले व‍िभाग (upsc.gov.in) के द्वारा जारी क‍िया गया व‍िभागीय व‍िज्ञापन (UPSC CDS Vacancy Notification 2020) अवश्‍य पढें।
●पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को नीचे द‍िये गये (Apply Online) लि‍ंंक के माध्‍यम से व‍िभाग (Union Public Service Commission (UPSC)) की वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाना होगा एवं आवेदन फॉर्म में सभी जानकारियां भरनी होंगी।
●क‍िसी भी प्रकार की त्रुटी से बचने के ल‍िए फॉर्म मे भरी हुई सभी जानकारीयों को दुबारा चेक करें।
●इसके बाद स्‍कैन क‍िए गए दस्‍तावेज जैसे पास्‍पोर्ट साईज फोटो, आवेदक के हस्‍ताक्षर (Signature) एवं अंगूठे का न‍िशान (Thumb Impression) आद‍ि को अपलोड करें।
●इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।भव‍िष्‍य के उपयोग के ल‍िए आवेदन फॉर्म का प्र‍िंट न‍िकाल कर रख लें।

*UPSC CDS 1 2021 Notification– Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *