राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने योग और प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। सेवा आयोग द्वारा आयुर्वेद विभाग के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, आयुर्वेद विभाग में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती की जाएगी ।

योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 24 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
आवेदन की प्रक्रिया 5 नवंबर, 2020 से शुरू हो रही है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर, 2020 है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, पर विजिट कर प्रारंभ तिथि से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 33 रिक्तियां भरी जानी हैं।
शैक्षणिक योग्यता:-
इन पदों के लिए उम्मीदवारो के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान में स्नातक की डिग्री (पांच या पांच साल से अधिक रेगुलर कोर्स) होनी चाहिए। वहीं, देवनागरी लिपि में हिंदी रिटेन और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। शैक्षिक अर्हता संबंधी अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार अधिसूचना देख सकते हैं।
आयु सीमा:-
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष से कम होनी चाहिए। (उम्र की गणना 1 जनवरी, 2021 के अनुसार की जाएगी।)
2.राजस्थान राज्य के एससी/एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। वहीं, सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार और राजस्थान राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला उम्मीदवार को भी अधिकतम उम्र में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। आयु सीमा में छूट की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन मॉड के जरिये करना पड़ेगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट ऑनलाइन सेक्शन में अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके या SSO पोर्टल से लॉगइन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करना होगा।
चयन प्रक्रिया व एग्जाम सम्बन्धी सूचना
उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि व स्थान के संबंध में जल्द ही सूचना जारी की जाएगी। बता दें कि स्क्रीनिंग टेस्ट में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसका विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र ही जारी किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट www. rpsc.rajasthan.gov.in पर नोटिफिकेशन जरूर देखें।